तेज रफ्तार पिकअप की टक्कर से 4 साल की बच्ची की मौत, चालक फरार

पलक श्रीवास
0

सागर जिले की रहली नदी मोहल्ला क्षेत्र में बुधवार को एक दर्दनाक हादसा हो गया। तेज रफ्तार लोडिंग पिकअप वाहन ने 4 वर्षीय बच्ची को टक्कर मार दी, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। घटना के बाद इलाके में अफरा-तफरी मच गई और लोग मौके पर जमा हो गए। जानकारी मिलते ही पुलिस भी मौके पर पहुंची और जांच शुरू की।



प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, पिकअप काफी तेज रफ्तार से बजरिया की तरफ से आ रही थी और चालक ने बिना ध्यान दिए सड़क किनारे खेल रही बच्ची को टक्कर मार दी। हादसा इतना तेज था कि बच्ची कुछ दूर तक घिसटती चली गई। परिजनों ने तत्काल उसे संभाला और अस्पताल ले गए, लेकिन उसे बचाया नहीं जा सका।


परिजनों का दर्द और पुलिस कार्रवाई


मृतका के परिजन रामू पिता आशाराम प्रजापति निवासी वार्ड नंबर 6 नदी मोहल्ला ने थाने में प्राथमिकी दर्ज करवाई है। उन्होंने बताया कि हादसे के समय वे अपने घर के सामने खड़े थे और उनकी भतीजी गौरा उर्फ तेजस्विनी प्रजापति उम्र 4 वर्ष घर के बाहर खेल रही थी। तभी अचानक तेज रफ्तार से आई पिकअप ने बच्ची को जोरदार टक्कर मार दी।


रामू ने बताया कि टक्कर लगने के बाद भतीजी के सिर से काफी खून निकल रहा था। उन्होंने तुरंत बच्ची को उठाया और रहली के सरकारी अस्पताल पहुंचे, जहां डॉक्टरों ने चेकअप के बाद उसे मृत घोषित कर दिया। घटना के बाद परिवार पर दुख का पहाड़ टूट गया, वहीं मोहल्ले में शोक का माहौल है।


चालक फरार, पुलिस जांच में जुटी


हादसे के बाद पिकअप चालक वाहन समेत मौके से फरार हो गया। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर पंचनामा तैयार किया और शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा। रहली पुलिस ने अज्ञात पिकअप वाहन चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। पुलिस का कहना है कि क्षेत्र में लगे सीसीटीवी कैमरों और प्रत्यक्षदर्शियों से पूछताछ के आधार पर आरोपी चालक की पहचान की जा रही है।

स्थानीय लोगों का कहना है कि सड़क पर तेज रफ्तार वाहनों की आवाजाही लगातार बढ़ती जा रही है, जबकि क्षेत्र आवासीय होने के कारण बच्चों और बुजुर्गों को खतरा बना रहता है। दुर्घटना के बाद लोगों ने सड़क पर गति नियंत्रण और पुलिस पेट्रोलिंग बढ़ाने की मांग की है।


( रिपोर्टर पलक श्रीवास ) Bundelivarta.com



Tags

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें (0)
To Top