झांसी | बुंदेलखंड यूनिवर्सिटी के ठीक सामने रविवार दोपहर गोलियों की आवाज़ से अफरा-तफरी मच गई। MBA की छात्रा सड़क किनारे खड़ी थी, तभी एक युवक ने उस पर गोली दाग दी। लड़की लहूलुहान होकर सड़क पर गिर पड़ी। गोली मारने के कुछ सेकंड बाद ही युवक ने अपनी कनपटी पर तमंचा रखकर खुद को भी गोली मार ली। गोली सिर को चीरते हुए आर-पार निकल गई और युवक की मौके पर ही मौत हो गई। छात्रा को गंभीर हालत में मेडिकल कॉलेज ले जाया गया, जहां वह ICU में जिंदगी और मौत के बीच जूझ रही है।
प्रेम प्रसंग की आशंका
शुरुआती जांच में पूरा मामला प्यार और तनाव से जुड़ा लग रहा है। मृत युवक का नाम मनीष साहू बताया गया है।
छात्रा और मनीष दोनों ललितपुर के एक ही मोहल्ले के रहने वाले हैं। कयास लगाए जा रहे हैं कि दोनों के बीच बातचीत या रिश्ता किसी वजह से बिगड़ा था, जिसके चलते यह कदम उठाया गया। घटनास्थल से तमंचा जब्त कर लिया गया है। पुलिस मोबाइल रिकॉर्ड, कॉल डिटेल और चैट की जांच कर रही है। पुलिस का कहना—असली वजह छात्रा के बयान के बाद सामने आएगी।
प्रत्यक्षदर्शियों का बयान
राहगीर पवन ने बताया— “मैं बस स्टेशन की तरफ से आ रहा था। अचानक देखा कि सड़क पर एक लड़का और लड़की खून से लथपथ पड़े हैं। यह समझ नहीं आया कि गोली किसने चलाई, लेकिन हालात बहुत खराब थे। हमने तुरंत एक ऑटो रोका और दोनों को अस्पताल पहुंचाया।”
प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक फायरिंग के बाद कुछ लोग डर के मारे दूर खड़े रहे, जबकि कुछ युवकों ने हिम्मत दिखाकर घायलों को उठाया। जगह-जगह पुलिस की तैनाती कर दी गई है और आस-पास के CCTV खंगाले जा रहे हैं।
( रिपोर्टर पलक श्रीवास ) Bundelivarta.com

.jpg)



