खेतों में घुसकर फसलें खा रहे थे मवेशी, प्रशासन ने हटाया अतिक्रमण

पलक श्रीवास
0

टीकमगढ़। जिले की लिधौरा तहसील में रविवार को प्रशासन ने बड़ी कार्रवाई करते हुए गोचर भूमि पर से अवैध कब्जे हटाने की मुहिम शुरू की। लिधौरा खास क्षेत्र में लगभग 247 हेक्टेयर गोचर भूमि पर लंबे समय से अतिक्रमण किया गया था। गोवंश के लिए चारा और पानी की कमी तथा खेतों में नुकसान की शिकायतें बढ़ने के बाद यह कदम उठाया गया। प्रशासन ने मौके पर बुलडोजर चलाकर करीब 50 एकड़ जमीन अतिक्रमण मुक्त कराई।


इस कार्रवाई से पहले विश्व हिंदू परिषद और बजरंग दल ने प्रशासन को ज्ञापन सौंपकर गोचर भूमि खाली कराने की मांग की थी। संगठनों ने चेतावनी दी थी कि यदि कार्रवाई नहीं हुई तो 3 नवंबर से धरना और आंदोलन शुरू किया जाएगा। मामले की गंभीरता को देखते हुए प्रशासन सक्रिय हुआ और रविवार को अभियान शुरू किया।


कार्यवाही के दौरान जतारा एसडीएम संजय दुबे, लिधौरा तहसीलदार ओपी गुप्ता मौजूद रहे। स्थानीय पुलिस बल के साथ थाना प्रभारी संदीप चौधरी भी टीम में शामिल थे। प्रशासनिक अधिकारियों की निगरानी में लिधौरा-महेवा रोड स्थित सुनरई ग्राम के पास गोचर भूमि को खाली कराया गया। बुलडोजर की मदद से कच्चे निर्माण, बाड़ और कब्जे के अन्य ढांचों को हटाया गया।


अधिकारियों ने बताया कि गोचर भूमि पर अतिक्रमण होने के कारण गाय-भैंसों को चराई और पानी में दिक्कत हो रही थी, जिसके चलते पशु भटककर खेतों में पहुंच रहे थे और किसानों की फसलें नुकसान झेल रही थीं। एसडीएम संजय दुबे ने स्पष्ट चेतावनी दी कि जो लोग स्वेच्छा से कब्जा नहीं छोड़ेंगे, उनके खेतों पर भी बुलडोजर चलेगा। तहसीलदार ओपी गुप्ता ने कहा कि आज 50 एकड़ भूमि खाली कराई गई है, और आगे भी यह अभियान लगातार जारी रहेगा।


( रिपोर्टर पलक श्रीवास ) Bundelivarta.com

Tags

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें (0)
To Top