NH-44 पर खड़ा ट्राला बना हादसे की वजह

पलक श्रीवास
0

सागर। नेशनल हाईवे-44 पर ग्राम डोभी के पास शनिवार देर रात सड़क पर खड़े एक ट्राले से तेज रफ्तार बाइक टकराने से दो चचेरे भाइयों की दर्दनाक मौत हो गई। हादसा इतना भीषण था कि बाइक सवार में से एक युवक की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि दूसरा गंभीर रूप से घायल हो गया। घायल युवक को तुरंत देवरी अस्पताल ले जाया गया, जहां इलाज के दौरान उसने भी दम तोड़ दिया। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।




पुलिस की प्राथमिक जांच के मुताबिक, मृतकों की पहचान बबलू पिता करण सिंह ठाकुर (30) और अरुण पिता हरिराम ठाकुर (28) के रूप में हुई है। दोनों युवक मूल रूप से ग्राम इमलिया, थाना तेंदुखेड़ा (नरसिंहपुर) के रहने वाले थे। शनिवार को दोनों अपने रिश्तेदार के ग्राम निरंद्रपुर, देवरी में आयोजित तेरहवीं कार्यक्रम में शामिल होने आए थे। रात में कार्यक्रम से लौटते समय जब वे हाईवे से गुजर रहे थे, तभी ग्राम डोभी के पास खड़े ट्राले से उनकी बाइक टकरा गई।


हादसे की जानकारी मिलते ही राहगीर मौके पर पहुंचे और पुलिस को सूचना दी। महाराजपुर थाना पुलिस ने घटनास्थल का निरीक्षण कर घायल युवक को अस्पताल भिजवाया। अस्पताल में इलाज के दौरान उसकी मौत की पुष्टि कर दी गई। पुलिस ने मृतकों के परिजनों को घटना की जानकारी दे दी है और मामले की जांच शुरू कर दी है। पुलिस यह भी पड़ताल कर रही है कि ट्राला हाईवे पर बिना इंडिकेटर या सुरक्षा चिह्नों के खड़ा था या नहीं।


( रिपोर्टर पलक श्रीवास ) Bundelivarta.com

Tags

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें (0)
To Top