महोबा | जिले के चरखारी कोतवाली क्षेत्र में मंगलवार देर शाम एक दर्दनाक सड़क हादसे में 21 वर्षीय युवक की मौत हो गई। महोबा रोड पर अनियंत्रित हुई स्कूटी के दुर्घटनाग्रस्त होने से यह हादसा हुआ। घायल युवक सड़क पर घंटों तड़पता रहा, लेकिन किसी ने समय पर मदद नहीं की।
जानकारी के अनुसार, शहर के मोहल्ला कल्याण नगर निवासी अक्षत्र प्रताप सिंह (21) अपने मित्र अनिवेश तिवारी के साथ काकून मंदिर से दर्शन कर लौट रहे थे। रास्ते में अचानक स्कूटी अनियंत्रित होकर गिर गई। हादसे में अक्षत्र गंभीर रूप से घायल हो गया और लहूलुहान हालत में सड़क पर पड़ा रहा
अक्षत्र का साथी अनिवेश तिवारी घायल दोस्त को बचाने के लिए सड़क से गुजर रहे वाहनों को रोकता रहा, लेकिन लोगों ने रुकना उचित नहीं समझा। कई चारपहिया और दोपहिया वाहन बिना रुके आगे बढ़ गए। घायल को तड़पता देख भी किसी ने सहायता नहीं की।
काफी देर बाद एक चारपहिया वाहन चालक ने मानवता दिखाते हुए रुककर घायल युवक को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र चरखारी पहुंचाया। वहां मौजूद डॉक्टरों ने प्राथमिक उपचार करने के बाद उसकी गंभीर हालत को देखते हुए जिला अस्पताल रेफर कर दिया। लेकिन स्थिति सुधारने के बजाय और बिगड़ती चली गई।
इलाज में देरी से मौत, परिवार में कोहराम
मृतक के दादा रणधीर सिंह के अनुसार, जिला अस्पताल में इलाज संभव न होने पर डॉक्टरों ने उसे कानपुर हायर सेंटर रेफर कर दिया गया। लेकिन रास्ते में ही अक्षत्र ने दम तोड़ दिया। डॉक्टरों का कहना है कि युवक की चोटें बेहद गंभीर थीं।
परिवार ने आरोप लगाया कि यदि राहगीरों ने समय पर मदद की होती या इलाज में देरी न होती तो अक्षत्र की जान बच सकती थी। युवक की मौत से परिवार में कोहराम मचा हुआ है। परिजन रो-रोकर बेहाल हैं। पुलिस ने शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
( रिपोर्टर पलक श्रीवास ) Bundelivarta.com



