ललितपुर। जिले के जखौरा थाना क्षेत्र में मंगलवार दोपहर खदान में मिट्टी लाते समय बड़ा हादसा हो गया। थनवारा गांव निवासी ट्रैक्टर चालक सूरज सहरिया (40) की ट्रॉली पलटने से मौत हो गई। बताया जा रहा है कि चालक ट्रैक्टर को अमरपुरा स्थित स्टोन क्रेशर के पास खदान में नीचे उतार रहा था, तभी वाहन अचानक अनियंत्रित होकर पलट गया।
ट्रॉली के नीचे दबा चालक
हादसे के समय सूरज के साथ चार मजदूर और मौजूद थे। अचानक हुई दुर्घटना में सूरज ट्रॉली के नीचे दब गया। मौके पर मौजूद मजदूरों ने किसी तरह उसे बाहर निकाला और गंभीर हालत में मेडिकल कॉलेज ललितपुर पहुंचाया। डॉक्टरों ने काफी प्रयास के बाद उसे बचाने की कोशिश की, मगर इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई।
पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा गया शव
घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची। शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया गया है। फिलहाल हादसे के कारणों की जांच की जा रही है।
ग्रामीणों का आरोप — सुरक्षा नियमों की अनदेखी
स्थानीय ग्रामीणों ने बताया कि खदान में लंबे समय से बिना उचित सुरक्षा व्यवस्था के काम चल रहा था। जबकि संबंधित क्रेशर का संचालन फिलहाल बंद बताया जा रहा है। लोगों ने आरोप लगाया कि खदान संचालक सुरक्षा नियमों का पालन नहीं करते, जिससे आए दिन मजदूरों की जान खतरे में रहती है। ग्रामीणों ने प्रशासन से पूरे मामले की निष्पक्ष जांच की मांग की है।
पुलिस का बयान
थाना जखौरा पुलिस का कहना है कि हादसे की सूचना मिलते ही कार्रवाई शुरू कर दी गई है। प्राथमिक जांच में वाहन के रैंप से उतरते समय फिसलने की बात सामने आई है। पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट आने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।
( रिपोर्टर पलक श्रीवास ) Bundelivarta.com


