जालौन। बुधवार को जालौन-औरैया स्टेट हाईवे पर एक दर्दनाक सड़क हादसे में महिला की मौत हो गई। घटना उस समय हुई जब उरई की रहने वाली प्रवेश कुमारी (40) अपने पति जयसिंह और ससुर गुमान सिंह के साथ इलाज कराकर कुठौंद से वापस लौट रही थीं। जैसे ही तीनों की बाइक ग्राम हदरुख के पास बने ऊंचे स्पीड ब्रेकर पर पहुँची, अचानक तेज झटका लगने से बाइक उछल गई। संतुलन बिगड़ने पर प्रवेश कुमारी सड़क पर गिर पड़ीं और गंभीर रूप से घायल हो गईं।
बाइक के अचानक उछलने और झटके के कारण महिला के सिर में गंभीर चोटें आईं। हादसे के बाद पति और ससुर ने आनन-फानन में घायल महिला को उरई मेडिकल कॉलेज पहुँचाया, जहाँ डॉक्टरों ने जांच के बाद उन्हें मृत घोषित कर दिया। जैसे ही मौत की खबर परिजनों तक पहुँची, घर में कोहराम मच गया। बताया गया कि मृतका के परिवार में एक पुत्र है, जो माँ की मौत की खबर सुनते ही बदहवास हो उठा।
पुलिस ने कब्जे में लिया शव, हाईवे पर सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल
घटना की सूचना मिलते ही स्थानीय पुलिस मौके पर पहुँच गई। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया और हादसे की जांच शुरू कर दी है। परिजनों ने बताया कि इलाज के बाद सभी आराम से घर लौट रहे थे, लेकिन हाईवे पर बने ऊंचे स्पीड ब्रेकर ने जान ले ली। लोगों का आरोप है कि कई जगहों पर स्पीड ब्रेकर बिना संकेतक या पेंटिंग के बने हुए हैं, जिससे हादसे लगातार बढ़ रहे हैं।
मृतका प्रवेश कुमारी उरई के रामनगर, ईदगाह के पीछे की निवासी थीं। अचानक हुए हादसे ने न केवल परिवार बल्कि इलाके के लोगों को भी सदमे में डाल दिया है। पड़ोसियों और रिश्तेदारों का रो-रोकर बुरा हाल है। ग्रामीणों ने प्रशासन से मांग की है कि हाईवे पर बने ऊंचे स्पीड ब्रेकरों को चिन्हित किया जाए, ताकि आगे ऐसी घटनाओं को रोका जा सके।
( रिपोर्टर पलक श्रीवास ) Bundelivarta.com



