दतिया में बड़ा हादसा टला — ट्रांसफॉर्मर से चार्ज हुआ ई-वाहन

पलक श्रीवास
0

 दतिया। सोमवार शाम दतिया शहर में उस समय बड़ा हादसा होते-होते टल गया, जब एक इलेक्ट्रिक वाहन चालक ने सड़क के डिवाइडर पर लगे ट्रांसफॉर्मर से सीधे अपना वाहन चार्ज करना शुरू कर दिया। यह अजीबोगरीब घटना पीतांबरा पीठ के उत्तर गेट की बताई जा रही है।

जानकारी के अनुसार, चालक ने ट्रांसफॉर्मर की लाइन में कट लगाकर चार्जर जोड़ा और बारिश के बीच ही वाहन को चार्ज पर लगाकर उसी में बेफिक्र होकर सो गया। यह पूरा वाकया सोमवार शाम करीब साढ़े पांच बजे का है, जब शहर में तेज बारिश हो रही थी।



लापरवाही और प्रशासनिक अनदेखी


हैरानी की बात यह रही कि उसी समय कई अधिकारी और राहगीर वहां से गुजरे, लेकिन किसी ने इस खतरनाक हरकत पर ध्यान नहीं दिया। इतना ही नहीं, पीतांबरा चौराहे पर पुलिस प्वाइंट मौजूद होने के बावजूद, किसी पुलिसकर्मी ने भी इस घटना को गंभीरता से नहीं लिया।

स्थानीय लोगों का कहना है कि ट्रांसफॉर्मर से सीधा कनेक्शन लेना न सिर्फ विद्युत विभाग के नियमों का उल्लंघन है, बल्कि इससे जान को भी खतरा हो सकता है। बारिश के दौरान करंट फैलने से बड़ा हादसा होने की आशंका थी।


वीडियो वायरल, जांच की मांग


घटना का वीडियो मंगलवार सुबह सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल होने लगा, जिसमें साफ तौर पर देखा जा सकता है कि एमपी 32 ज़ेडसी 8655 नंबर का ई-वाहन ट्रांसफॉर्मर से जुड़ा हुआ है।

वीडियो सामने आने के बाद स्थानीय लोगों ने प्रशासन से इस मामले की जांच की मांग की है। उनका कहना है कि इस तरह की लापरवाही से न केवल सार्वजनिक संपत्ति को नुकसान पहुंच सकता है, बल्कि किसी की जान भी जा सकती है।

फिलहाल विद्युत विभाग और पुलिस प्रशासन की ओर से इस घटना पर कोई आधिकारिक बयान नहीं दिया गया है, लेकिन चर्चा पूरे शहर में जारी है।


( रिपोर्टर पलक श्रीवास ) Bundelivarta.com
Tags

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें (0)
To Top