दतिया जिला अस्पताल में देर रात हंगामा — महिला ने किया उत्पात, फिर हुई लापता

पलक श्रीवास
0
दतिया | जिला अस्पताल सह मेडिकल कॉलेज में सोमवार-मंगलवार की दरमियानी रात उस समय अफरा-तफरी मच गई जब फीमेल मेडिसिन वार्ड में भर्ती एक अज्ञात महिला ने अचानक जोर-जोर से चिल्लाना शुरू कर दिया।
महिला ने वार्ड में रखे सामान फेंकने शुरू कर दिए, जिससे पूरे वार्ड में हड़कंप मच गया।
नर्सिंग स्टाफ और सुरक्षा कर्मियों ने काफी मशक्कत के बाद किसी तरह उसे शांत कराया।
हालांकि, कुछ देर बाद ही वह महिला अस्पताल से भाग निकली और अंधेरे में गुम हो गई।
इस दौरान अस्पताल परिसर में मौजूद अन्य मरीज और परिजन डर के साये में रहे।




सुबह सड़क पर बिना कपड़ों के दौड़ती देखी गई महिला

मंगलवार की सुबह शहर में उस समय सनसनी फैल गई जब लोगों ने उसी महिला को बिना कपड़ों के सड़क पर दौड़ते हुए देखा।
प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक, महिला राह चलते लोगों पर पत्थर फेंक रही थी और लगातार चिल्ला रही थी।
स्थानीय लोगों ने तत्काल पुलिस को सूचना दी, लेकिन तब तक महिला मौके से गायब हो गई।
फिलहाल उसकी पहचान नहीं हो सकी है और वह अभी तक लापता बताई जा रही है।



मानसिक रूप से अस्वस्थ होने की आशंका

जानकारी के अनुसार, कुछ दिन पहले डायल 112 पुलिस टीम ने ही इस महिला को जिला अस्पताल में भर्ती कराया था।
अस्पताल के आरएमओ डॉ. दिनेश सिंह तोमर ने बताया कि महिला का व्यवहार देखकर लगता है कि वह मानसिक रूप से अस्वस्थ है।
उनके अनुसार, महिला की पहचान अब तक नहीं हो सकी है और यह भी पता नहीं चल सका कि वह किस क्षेत्र की रहने वाली है।
मामले की जानकारी सीएमएचओ डॉ. बी.के. वर्मा को दे दी गई है।
अस्पताल प्रशासन और पुलिस अब महिला की तलाश में जुटे हैं, ताकि उसकी सुरक्षा और उपचार सुनिश्चित किया जा सके।

( रिपोर्टर पलक श्रीवास ) Bundelivarta.com


Tags

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें (0)
To Top