22 वर्षीय युवक ने फांसी लगाकर दी जान, घर में छाया शोक का माहौल

पलक श्रीवास
0

जालौन। आटा थाना क्षेत्र से एक दुखद घटना सामने आई है जहां 22 वर्षीय युवक ने घर में छत के कुंदे से फांसी  लगाकर अपनी जान दे दी। परिजनों ने घटना की सूचना पुलिस को दी, मौके पर पहुंची पुलिस ने शव का पंचनामा भर  पोस्टमार्टम के लिए भेजा | 


 

ग्राम मजरा डेरा परासन का रहने वाला 22 साल का मातादीन पुत्र दशरथ निषाद ने सोमवार सुबह 4 बजे अपने कमरे के छत के कुंदे से फांसी लगा ली। काफी देर तक जब मातादीन कमरे से बाहर नहीं निकला तो मातादीन के पिता दशरथ  ने उसके कमरे का दरवाजा खटखटाया, लेकिन काफी देर तक कोई जवाब न मिलने पर परिजन परेशान हो गए। पिता दशरथ ने तुरन्त इसकी सूचना पुलिस को दी मौके पर पहुंची पुलिस ने दरवाजा तोड़ा । दरवाजा खुलने पर पता चला कि मातादीन ने छत के कुंदे से फांसी लगा ली। ये सब देख  परिजनों के होश उड़ गए। पुलिस ने मातादीन के शव को छत कुंदे से नीचे उतरवाया ।


युवक था अविवाहित 

पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया । पुलिस का कहना है कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट के आने के बाद ही आत्महत्या का कारण स्पष्ट होगा। मृतक के भाई ने बताया कि मातादीन अभी अविवाहित था और पिछले कुछ दिनों से वह चुपचाप रहने लगा था। मातादीन की मौत के बाद घर में शोक का माहौल है किसी को नहीं पता कि मातादीन ने ऐसा कदम क्यों उठाया।


( रिपोर्टर पलक श्रीवास ) Bundelivarta.com

Tags

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें (0)
To Top