महोबा न्यूज़ | महोबा में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 75वें जन्मदिन पर बुंदेली समाज ने अनोखा अंदाज अपनाया। आल्हा चौक पर आयोजित कार्यक्रम में समाज के सदस्यों ने खून से 75 पत्र लिखकर पीएम मोदी को शुभकामनाएं दीं। इन पत्रों में बुंदेलखंड को अलग राज्य का दर्जा देने समेत कई महत्वपूर्ण मांगें उठाई गईं।
खून से पत्र लिखने की परंपरा
कार्यक्रम का नेतृत्व बुंदेली समाज के संयोजक तारा पाटकार ने किया। तारा पाटकार अब तक 48 बार विभिन्न नेताओं को खून से पत्र लिख चुके हैं। पीएम मोदी के जन्मदिन पर यह छठी बार है, जब उन्होंने शुभकामनाएं खून से लिखकर भेजीं।
पत्रों में उठीं प्रमुख मांगें
बुंदेली समाज ने अपने पत्रों में बुंदेलखंड को अलग राज्य बनाने की मांग को प्रमुखता से रखा। साथ ही किसानों के लिए विशेष राहत पैकेज, टैक्स फ्री जोन की घोषणा, युवाओं के लिए रोजगार के अवसर और क्षेत्र में एम्स जैसी स्वास्थ्य सुविधाओं को मजबूत करने की बात कही।
किसानों और क्षेत्र की समस्याओं पर जोर
तारा पाटकार ने कहा कि इस बार की अतिवृष्टि से किसानों की फसलें बर्बाद हो गई हैं। उन्हें तत्काल मुआवजा और पैकेज मिलना चाहिए। उन्होंने यह भी कहा कि बुंदेलखंड भारत का हृदय स्थल है और इसका विकास देश की प्रगति के लिए जरूरी है।
अलग राज्य की मांग दोहराई
बुंदेली समाज के सदस्य अजय बरसिया ने कहा कि यदि बुंदेलखंड को अलग राज्य का दर्जा मिलेगा तो यहां की खनिज संपदा का सही उपयोग किया जा सकेगा। इससे क्षेत्र से होने वाले पलायन पर रोक लगेगी और युवाओं को रोजगार के अवसर मिलेंगे।
इस अनोखे आयोजन ने महोबा ही नहीं बल्कि पूरे बुंदेलखंड क्षेत्र में चर्चा बटोर ली है। समाज का मानना है कि उनकी यह पहल सरकार को गंभीरता से सोचने पर मजबूर करेगी।
👉 ताजा ख़बरों के लिए व्हाट्सअप ग्रुप से जुड़ें
(रोहित राजवैद्य की रिपोर्ट) Bundelivarta.com



