मजदूरी के पैसे मांगने पर वृद्ध की पीट पीटकर हत्या

रोहित राजवैद्य
0

 मजदूरी के पैसे मांगने पर वृद्ध की पीट पीटकर हत्या 



 जालौन| उरई कोतवाली क्षेत्र के नया रामनगर इलाके में मजदूरी मांगने पर एक वृद्ध की पीट-पीटकर हत्या कर दी गई। मृतक की पहचान रामकिशुन के रूप में हुई है, जो पिछले 40 वर्षों से साहूकारों के यहां काम करता था।

जानकारी के मुताबिक, रामकिशुन ने जब अपनी मजदूरी की मांग की तो साहूकार सुरेश गुप्ता और उसके परिजनों ने लोहे की छड़ से बेरहमी से उनकी पिटाई कर दी। गंभीर चोट लगने के बाद भाई अमरनाथ उन्हें तत्काल अस्पताल लेकर पहुंचे, लेकिन डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया।


परिजनों की शिकायत पर पुलिस कार्रवाई

घटना से आक्रोशित परिजनों ने उरई कोतवाली में पांच आरोपियों के खिलाफ नामजद शिकायत दर्ज कराई है और सख्त कार्यवाही की मांग की है। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। 


( रिपोर्टर पलक श्रीवास ) Bundelivarta.com

Tags

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें (0)
To Top