झांसी न्यूज़ | झांसी के उल्दन थाना क्षेत्र में बुधवार शाम उस समय हड़कंप मच गया जब एक युवक ने बीच चौराहे पर अपनी पत्नी पर हमला कर दिया। महिला दफ्तर से घर लौट रही थी, तभी आरोपी पति ने उसके बाल पकड़कर घसीटा और जेब से ब्लेड निकालकर गर्दन पर वार करने लगा। महिला को बचाने के लिए मौके पर मौजूद लोग दौड़े और उसे आरोपी के चंगुल से छुड़ा लिया। इसके बाद भीड़ ने हमलावर पति की पिटाई कर दी।
दो साल से चल रहा विवाद
जानकारी के अनुसार, कटेरा के कगर गांव निवासी रंजना अहिरवार (26) की शादी तीन साल पहले महानगर के दीपक नामक युवक से हुई थी। विवाह के कुछ समय बाद ही विवाद शुरू हो गए। रंजना का आरोप है कि पति होटल व्यवसाय के आड़ में लड़कियों को सप्लाई करता है और वही काम मुझसे करवाना चाहता था। विरोध करने पर वह आए दिन मारपीट करता था। इसी कारण वह करीब दो साल पहले मायके चली गई और अदालत में केस दायर कर दिया।
अदालत से लौटते ही बोला हमला
बुधवार को अदालत में तारीख थी। रंजना ने बताया कि पति कोर्ट से बाहर निकलने के बाद सीधे उसके ऑफिस पहुंच गया और वहां हंगामा करने लगा। स्टाफ ने उसे बाहर निकाल दिया। शाम करीब पांच बजे जब वह ऑफिस से निकली और बंगरा चौराहे पर पहुंची तो दीपक पहले से घात लगाए खड़ा था। उसने अचानक पकड़कर जमीन पर गिरा दिया और ब्लेड से गर्दन काटने की कोशिश की। महिला के मुताबिक, उसने खुद को बचाने की पूरी कोशिश की लेकिन कई जगह ब्लेड के वार झेलने पड़े।
लोगों ने छुड़ाया, पुलिस ने दर्ज किया केस
घटना के दौरान महिला की चीख-पुकार सुनकर राहगीर जुट गए और आरोपी को पकड़ लिया। भीड़ ने जमकर पिटाई की और पुलिस को सूचना दी। टहरौली सीओ अरुण कुमार राय ने बताया कि महिला की तहरीर पर आरोपी पति के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है। उसे हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है।
न्याय चाहिए, दोषियों को सजा मिले
पीड़िता रंजना का कहना है कि वह बीते दो साल से अदालतों के चक्कर लगा रही है लेकिन उसे न्याय नहीं मिला। अब खुलेआम हमला कर उसकी जान लेने की कोशिश की गई है। वह चाहती है कि आरोपी को कड़ी सजा दी जाए ताकि भविष्य में इस तरह की घटनाओं की पुनरावृत्ति न हो।
👉 ताजा ख़बरों के लिए व्हाट्सअप ग्रुप से जुड़ें
(रोहित राजवैद्य की रिपोर्ट) Bundelivarta.com



