ललितपुर : दहेज विवाद में बहनों ने दर्ज कराई शिकायत, एफआईआर हुई

रोहित राजवैद्य
0

ललितपुर न्यूज़ | ललितपुर कोतवाली सदर थाना क्षेत्र में दहेज उत्पीड़न और मारपीट का मामला सामने आया है। दो सगी बहनों ने अपने पति और ससुराल पक्ष के छह सदस्यों पर आरोप लगाया है कि दहेज की मांग पूरी न करने पर उन्हें मानसिक और शारीरिक प्रताड़ित किया गया। पुलिस ने शिकायत के आधार पर आरोपियों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।



शादी के बाद से शुरू हुआ उत्पीड़न

कौशर बानो पत्नी शाहिद हुसैन और उनकी छोटी बहन जीनत बानो पत्नी शाहरूख हुसैन का विवाह 5 नवंबर 2022 को एक ही परिवार में मुस्लिम रीति-रिवाज के अनुसार हुआ था। दोनों बहनों के माता-पिता ने अपनी हैसियत के अनुसार 50 लाख की शादी की थी।


शादी के लगभग एक साल बाद से ससुराल पक्ष के लोग – पति शाहिद हुसैन, ससुर शहजाद हुसैन, सास रहीशा उर्फ भूरी, देवर शाहरूख हुसैन, ननद वुसरा और रजिया पुत्री शहजाद हुसैन – लगातार दहेज की मांग करने लगे। उन्होंने एक-एक कार और एक-एक प्लॉट की मांग भी की।


मारपीट और प्रताड़ना

बहनों ने बताया कि मांगें पूरी न करने पर उन्हें आए दिन गाली-गलौज और मारपीट का सामना करना पड़ा। कौशर बानो की हालत और बिगड़ गई जब उनका बेटा शहजान 3 सितंबर 2024 को जन्मा।


आरोप है कि 25 सितंबर 2024 को ससुरालियों ने कौशर बानो, उनके बेटे और जीनत बानो का सारा स्त्रीधन छीन लिया और घर से निकाल दिया। तब से दोनों बहनें अपने बेटे के साथ मायके में रह रही हैं।


हालिया घटना और एफआईआर

हाल ही में 14 सितंबर 2025 को ससुराल पक्ष के लोग मायके पहुंचे और फिर से दहेज की मांग की। मांग पूरी न होने पर आरोपियों ने बहनों से मारपीट की और भाग गए। इसके बाद पुलिस ने पति शाहिद हुसैन और अन्य छह सदस्यों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी।


पुलिस मामले की जांच कर रही है और आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए प्रयास जारी हैं।



👉  ताजा ख़बरों के लिए व्हाट्सअप ग्रुप से जुड़ें


(रोहित राजवैद्य की रिपोर्ट) Bundelivarta.com

Tags

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें (0)
To Top