दतिया में दो गुटों में खुनी संघर्ष, डंडो और रॉड से हमला
दतिया | सिविल लाइन थाना क्षेत्र के सुन्दरानी पेट्रोल पम्प पर पुरानी रंजिश को लेकर दो गुटों में विवाद हो गया विवाद इतना बढ़ गया की देखते ही देखते खुनी संघर्ष में तब्दील हो गया | मारपीट में तीन युवक गंभीर रूप से घायल हो गए | घटना का पूरा वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया | मौके पर पहुंची पुलिस ने घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया |
डाग करेरा निवासी 26 वर्षीय नीरज अहिरवार बुधवार को अपने दोस्त विशाल अहिरवार के साथ किसी काम से दतिया आया था यहाँ मौजूद राजीव अहिरवार, प्रमोद, शिवम और निखिल अहिरवार से बातचीत के दौरान पुरानी रंजिश को लेकर गाली गलौच होने लगी, धीरे धीरे ये झगड़ा मारपीट में तब्दील हो गया राजीव ने नीरज पर लोहे की रॉड से हमला कर दिया जिससे उसका माथा फट गया और नीरज बुरी तरह घायल हो गया, वहीं दूसरी ओर निखिल ने विशाल को लात घूंसे मारकर उसे बुरी तरह घायल कर दिया |
बीच बचाव करने आये रिश्तेदार पर भी हमला
इसी दौरान बीच बचाव करने आये नीरज के रिश्तेदार देवराज अहिरवार पर भी प्रमोद ने डंडे से हमला कर दिया जिससे देवराज के हाथ और पैरों में गम्भीर चोटें आ गयी, हमला करने के बाद आरोपी मौके से फरार हो गए | घटना का पूरा वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया |
घटना की सुचना पर पहुंची पुलिस ने तीनो घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया | पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया, पुलिस का कहना है कि जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जायेगा |
( रिपोर्टर पलक श्रीवास ) Bundelivarta.com




