ललितपुर न्यूज़ | ललितपुर में गुरुवार रात स्थानीय बस स्टैंड पर हुई बस चोरी ने इलाके में हड़कंप मचा दिया। टीकमगढ़ निवासी मोतीलाल मिश्रा की बस (एमपी 36 पी 1187), जो रोजाना ललितपुर-छतरपुर रूट पर चलती है, अचानक गायब हो गई। बस का मालिक अंतिम कुमार चौरसिया के अनुसार, बस गुरुवार शाम ललितपुर पहुंची थी और शुक्रवार सुबह 11:50 बजे छतरपुर के लिए रवाना होने वाली थी।
परिचालक महेश चौरसिया जब सुबह करीब सात बजे बस स्टैंड पहुंचे तो बस वहां नहीं मिली। आस-पास तलाश के बावजूद कोई सुराग नहीं मिला। इस दौरान बस का हेल्पर ताहिर हुसैन भी रहस्यमय ढंग से गायब पाया गया।
बस चोरी की सूचना मिलते ही थाना मोठ पुलिस सक्रिय हुई। कुछ घंटे बाद नेशनल हाईवे-27 के गांव अटरिया के पास बस बरामद हुई। पुलिस ने बस स्टैंड के पास से एक अज्ञात मोटरसाइकिल (यूपी 93 एडी 8546) भी बरामद की है, जिससे मामले में और भी रहस्य गहराता जा रहा है।
पुलिस मामले की गंभीरता से जांच कर रही है और बस चोरी तथा हेल्पर के गायब होने के पीछे के कारणों की तह तक जाने की कोशिश कर रही है।
👉 ताजा ख़बरों के लिए व्हाट्सअप ग्रुप से जुड़ें
(ललितपुर से नितिन गिरि की रिपोर्ट) Bundelivarta.com




