झांसी न्यूज़ | झांसी जनपद के थाना गुरसराय क्षेत्र से बुधवार को एक गंभीर मामला सामने आया है। नगर के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (सीएचसी) गुरसराय में संविदा पर तैनात एक चिकित्सक द्वारा स्थानीय पत्रकार सार्थक नायक के साथ अभद्र व्यवहार किए जाने का आरोप है।
जानकारी के अनुसार, पत्रकार सार्थक नायक अपने पिताजी का उपचार कराने के लिए अस्पताल पहुंचे थे। इलाज संबंधी बातचीत के दौरान संविदा चिकित्सक ने न सिर्फ अनुचित भाषा का प्रयोग किया, बल्कि पत्रकार से अभद्रता भी की। बताया जा रहा है कि चिकित्सक के व्यवहार से वहां मौजूद अन्य मरीज और परिजन भी असहज हो गए।
घटना की जानकारी मिलते ही स्थानीय पत्रकारों में आक्रोश फैल गया। पत्रकार संगठन ने इसे पत्रकार की गरिमा पर सीधा हमला बताते हुए कड़ी निंदा की और संबंधित चिकित्सक के खिलाफ तुरंत कार्रवाई की मांग की। संगठन के पदाधिकारियों ने कहा कि यदि दोषी चिकित्सक पर कार्यवाही नहीं की गई, तो आंदोलन की रणनीति बनाई जाएगी।
फिलहाल मामला तूल पकड़ता जा रहा है और पत्रकारों ने चेतावनी दी है कि अगर जल्द ही जिम्मेदार अधिकारियों द्वारा उचित कदम नहीं उठाए गए, तो व्यापक विरोध प्रदर्शन किया जाएगा।
👉 ताजा ख़बरों के लिए व्हाट्सअप ग्रुप से जुड़ें
(रोहित राजवैद्य की रिपोर्ट) Bundelivarta.com




