दतिया: युवक ने फांसी लगाकर दी जान, गांव में छाया मातम
दतिया। सिविल लाइन थाना क्षेत्र के गांव बाजनी में गुरुवार शाम एक दर्दनाक घटना सामने आई, जहां 27 वर्षीय युवक विजय सिंह ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। शुक्रवार सुबह पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम कर परिजनों को सौंप दिया। इस घटना के बाद पूरे गांव में शोक का माहौल पसर गया है।
खेत से लौटे परिजनों ने देखा हादसा
पुलिस के अनुसार, विजय ने घर की छत पर लगे कुंदे से तौलिए का फंदा बनाकर जान दे दी। उस समय घर में कोई मौजूद नहीं था। परिजन खेतों में काम कर रहे थे। जब वे वापस लौटे तो विजय को फंदे पर लटका देखकर उनके होश उड़ गए। परिजनों ने तुरंत पुलिस को सूचना दी। पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर मर्ग कायम किया।
अविवाहित था, करता था खेती-किसानी
परिवार और ग्रामीणों ने बताया कि विजय अविवाहित था और घर का सबसे छोटा सदस्य था। वह मुख्य रूप से खेती-किसानी का काम करता था और परिवार की जिम्मेदारी भी निभाता था। उसकी अचानक मौत से परिजन और रिश्तेदार गहरे सदमे में हैं। गांव में हर कोई स्तब्ध है और लोग परिवार को ढांढस बंधा रहे हैं।
पुलिस कर रही जांच, कारण अस्पष्ट
थाना प्रभारी सुनील बनौलिया ने बताया कि फिलहाल आत्महत्या का कारण स्पष्ट नहीं हो पाया है। पुलिस परिजनों और परिचितों से पूछताछ कर रही है ताकि घटना के पीछे की वजह सामने आ सके। साथ ही यह भी जांच की जा रही है कि कहीं युवक पर किसी तरह का दबाव या मानसिक तनाव तो नहीं था। पुलिस मामले की हर एंगल से जांच कर रही है।
( रिपोर्टर पलक श्रीवास ) Bundelivarta.com





