झांसी : बड़ा बाजार में बर्तन की दुकान में भीषण आग, एक कर्मचारी झुलसा

रोहित राजवैद्य
0

झांसी न्यूज़ | झांसी शहर के कोतवाली थाना क्षेत्र के बड़ा बाजार में गुरुवार दोपहर अचानक एक बर्तन की दुकान में आग लग गई। देखते ही देखते धुंए के गुबार ने पूरे इलाके को अपनी चपेट में ले लिया। अफरा-तफरी के बीच स्थानीय दुकानदारों ने मौके पर पहुंचकर आग बुझाने की कोशिश की और फायर ब्रिगेड को सूचना दी। करीब 45 मिनट की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया जा सका। इस हादसे में दुकान पर काम करने वाला एक कर्मचारी मामूली रूप से झुलस गया।



कैसे लगी आग?

मालिनों का तिराहा स्थित नगरिया किचन गैलेरी नाम की यह बर्तनों की दुकान अनिल नगरिया की है, जबकि दुकान उनके बेटे सूर्य नगरिया संचालित करते हैं। गुरुवार दोपहर करीब 4 बजे दुकान पर मालिक और कर्मचारी मौजूद थे। उस समय दुकान की बिजली सप्लाई जनरेटर से की जा रही थी क्योंकि सुबह से क्षेत्र में बिजली नहीं थी।


दुकान मालिक अनिल नगरिया ने बताया कि अचानक दुकान की वायरिंग में शॉर्ट-सर्किट हुआ और तारों से आग भड़क उठी। कुछ ही पलों में आग ने पूरी दुकान को अपनी चपेट में ले लिया।


दुकानदारों ने किया रेस्क्यू

आग लगते ही वहां मौजूद सभी लोग जान बचाकर बाहर भागे। आसपास के दुकानदार भी शोर सुनकर मौके पर पहुंच गए। सभी ने अपनी दुकानों से अग्निशमन सिलेंडर लाकर आग बुझाने का प्रयास किया। इस दौरान काफी सामान जलकर खाक हो गया।


दमकल की दो गाड़ियां पहुंचीं

आनन-फानन में सूचना पाकर फायर ब्रिगेड की दो गाड़ियां मौके पर पहुंचीं। दमकल कर्मियों ने दुकानदारों की मदद से लगभग 45 मिनट की कड़ी मशक्कत के बाद आग को पूरी तरह काबू में किया। यदि देर होती तो आग आसपास की अन्य दुकानों तक फैल सकती थी और बड़ा नुकसान हो सकता था।


बिजली विभाग पर आरोप

दुकान मालिक अनिल नगरिया ने इस घटना के लिए सीधे तौर पर बिजली विभाग को जिम्मेदार ठहराया। उनका कहना है कि सुबह से इलाके में बिजली नहीं थी, जिसके कारण उन्हें लगातार जनरेटर चलाना पड़ा। लंबे समय तक चलने से जनरेटर गर्म हो गया और इसी वजह से आग लग गई। उन्होंने बिजली आपूर्ति की लापरवाही को इस हादसे की असली वजह बताया।


क्षेत्र में दहशत, भारी नुकसान

इस घटना से बड़ा बाजार इलाके में दहशत का माहौल रहा। लोग अपनी-अपनी दुकानों को लेकर सतर्क नजर आए। हालांकि बड़ा हादसा टल गया लेकिन नगरिया किचन गैलेरी को भारी आर्थिक नुकसान उठाना पड़ा।


👉  ताजा ख़बरों के लिए व्हाट्सअप ग्रुप से जुड़ें


(रोहित राजवैद्य की रिपोर्ट) Bundelivarta.com

Tags

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें (0)
To Top