निवाड़ी में हत्या की गुत्थी: रेलवे स्टेशन के पास मिला खून से लथपथ शव

रोहित राजवैद्य
0

निवाड़ी में हत्या की गुत्थी: रेलवे स्टेशन के पास मिला खून से लथपथ शव


निवाड़ी। जिले के वार्ड नंबर 14 स्थित रेलवे स्टेशन के पास शुक्रवार सुबह खून से लथपथ शव मिलने से सनसनी फैल गई। मृतक की पहचान 55 वर्षीय लखन रायकवार निवासी लक्ष्मणपुरा के रूप में हुई है। शव पर गंभीर चोटों के निशान पाए गए हैं, जिससे प्रथम दृष्टया हत्या की आशंका जताई जा रही है।

राहगीरों ने रेलवे स्टेशन के पास शव देखा और तत्काल पुलिस को सूचना दी। खबर मिलते ही निवाड़ी पुलिस मौके पर पहुंची और घटनास्थल का मुआयना किया। शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा गया। प्रारंभिक जांच में अनुमान लगाया जा रहा है कि वारदात एक दिन पहले हुई होगी।

चेहरे पर चोटों के निशान, हत्या की ओर इशारा

लखन रायकवार के चेहरे पर गंभीर चोटों के निशान पाए गए हैं। उनका पूरा शरीर खून से सना हुआ था। पुलिस को आशंका है कि लखन पर किसी धारदार हथियार या किसी भारी वस्तु से हमला किया गया है।

मृतक के परिजनों ने बताया कि लखन की किसी से कोई दुश्मनी नहीं थी। परिवार इस घटना से सदमे में है। फिलहाल पुलिस ने हत्या की आशंका से इनकार नहीं किया है। पुलिस अधिकारियों का कहना है कि मामले की हर पहलू से गहनता से जांच की जा रही है। घटनास्थल के आसपास के सीसीटीवी कैमरों की फुटेज भी खंगाली जाएगी ताकि वारदात की सच्चाई सामने आ सके।


Tags

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें (0)
To Top