जालौन न्यूज़ | जालौन के कुठौंद थाना क्षेत्र के रनधीरपुर गांव में मंगलवार शाम एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई। गांव के ही 45 वर्षीय मनोज कुमार प्रजापति ने अपने घर के कमरे में फांसी लगाकर जीवन समाप्त कर लिया। घटना की जानकारी मिलते ही पूरे गांव में सन्नाटा पसर गया। परिजन बेसुध हालत में हैं और लगातार रो-रोकर उनका बुरा हाल है।
नौकरी छोड़ने के बाद बढ़ गया था तनाव
गांव के लोग बताते हैं कि मनोज कुछ समय पहले तक नमामि गंगे परियोजना में सिक्योरिटी गार्ड की नौकरी कर रहे थे। लेकिन, अचानक बढ़ते मानसिक तनाव और अवसाद के चलते उन्होंने काम छोड़ दिया। तब से वह चुपचाप रहने लगे थे और अक्सर अकेले ही समय गुजारते थे। घरवालों को अंदेशा तो था कि वह परेशान हैं, लेकिन ऐसा कदम उठा लेंगे यह किसी ने नहीं सोचा था।
घटना के वक्त घर में फैली अफरातफरी
मंगलवार शाम जब परिजन घर के बाहर के कामों में व्यस्त थे, तभी मनोज ने कमरे का दरवाजा बंद कर लिया। कुछ देर बाद जब अंदर से कोई हलचल नहीं हुई तो दरवाजा खोला गया। वहां का नजारा देखकर सबके होश उड़ गए। मनोज रस्सी के सहारे फंदे पर लटके हुए थे। परिवार वालों की चीख-पुकार सुनकर पड़ोसी दौड़े और तुरंत पुलिस को सूचना दी।
पुलिस और फील्ड यूनिट ने संभाला मामला
सूचना पाकर कुठौंद थाना पुलिस की टीम उपनिरीक्षक हर्षवर्धन त्रिपाठी, सिपाही शरद यादव और होमगार्ड राजवीर मौके पर पहुंचे। इसके साथ ही फील्ड यूनिट उरई भी पहुंची और घटनास्थल का निरीक्षण किया। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पंचनामा भरा और पोस्टमार्टम के लिए मोर्चरी हाउस उरई भेज दिया। थाना प्रभारी अरुण कुमार राय ने बताया कि प्रथम दृष्टया मामला आत्महत्या का प्रतीत हो रहा है। कारणों की जांच की जा रही है।
परिवार पर टूटा दुखों का पहाड़
मनोज अपने पीछे पत्नी, दो बेटियां और एक बेटे को छोड़ गए हैं। बड़ी बेटी की शादी हो चुकी है, छोटी अभी पढ़ाई कर रही है, जबकि बेटा प्राइवेट नौकरी करता है। अचानक पिता के चले जाने से पूरा परिवार सदमे में है। खासतौर पर पत्नी और बच्चों का रो-रोकर बुरा हाल है।
गांव में शोक की लहर
रनधीरपुर गांव के लोग बताते हैं कि मनोज बेहद शांत स्वभाव और मिलनसार इंसान थे। हर किसी के सुख-दुख में खड़े रहते थे। पिछले कुछ महीनों से उनकी चुप्पी और उदासी को सबने महसूस किया, लेकिन किसी को अंदेशा नहीं था कि वह इतनी बड़ी त्रासदी को जन्म देंगे। गांव में हर कोई इस घटना को लेकर गमगीन है और परिवार को ढांढस बंधाने में जुटा है।
👉 ताजा ख़बरों के लिए व्हाट्सअप ग्रुप से जुड़ें
(रोहित राजवैद्य की रिपोर्ट) Bundelivarta.com



