पढ़ाई कर लौट रही तीन छात्राओं पर तेज रफ्तार कार का कहर : एक की मौत, दो घायल
जालौन में तेज रफ्तार का कहर देखने को मिला, जहाँ एक कार ने पढ़ाई कर लौट रही तीन छात्राओं को टक्कर मार दी, इसके बाद कार चालक मौके से फरार हो गया | टक्कर इतनी भीषण थी की तीनो छात्राएं गंभीर रूप से घायल हो गई, कुछ ही देर में लोगों की भीड़ एकत्रित हो गयी, लोगों ने आनन फानन में तीनों को अस्पताल में भर्ती कराया, जहाँ डॉक्टर ने एक छात्रा को मृत घोषित कर दिया | मौके पर पहुंची पुलिस ने वाहन चालक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है |
दरसल पूरा मामला उरई कोतवाली क्षेत्र के मंगराया गाँव का है जहाँ गुरुवार देर शाम तीन छात्राएं पढ़ाई करके घर लौट रही थी इसी दौरान तेज रफ्तार के साथ आ रही एक कार ने तीनों को टक्कर मार दी, टक्कर इतनी जबरदस्त थी की तीनों छात्राएं काफी दूर तक घिसट गई |
स्थानीय लोगों ने तीनों को उरई मेडिकल कॉलेज पहुँचाया, जहाँ डॉक्टर ने एक छात्रा को मृत घोषित कर दिया, वहीं दूसरी छात्रा की हालत गंभीर होने पर उसे ग्वालियर मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया गया, जबकि तीसरी छात्र का उरई मेडिकल में इलाज जारी है |
मौके से फरार हुआ कार चालक
हादसे को अंजाम देने के बाद कार चालक अपनी कार के साथ मौके से फरार हो गया | हादसे का पूरा वीडियो सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गया, घटना की सुचना पर पहुंची पुलिस ने कार चालक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है, पुलिस ने सीसीटीवी के आधार पर वाहन और वाहन चालक की खोजबीन शुरू कर दी है |
( रिपोर्टर पलक श्रीवास ) Bundelivarta.com




