नाबालिग का शव मिलने के मामले में पांच आरोपी गिरफ्तार

रोहित राजवैद्य
0

 नाबालिग का शव मिलने के मामले में पांच आरोपी गिरफ्तार


महोबा। महोबकंठ थाना क्षेत्र के एक गांव से रहस्यमय ढंग से लापता हुई नाबालिग लड़की का शव रेलवे ट्रैक पर मिलने के मामले में पुलिस ने बड़ी सफलता हासिल की है। पुलिस ने इस प्रकरण में एक महिला और दो बाल अपचारियों सहित कुल पांच आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।

इस घटना ने पूरे क्षेत्र में सनसनी फैला दी थी। परिजनों ने आशंका जताई थी कि उनकी पुत्री को बहला-फुसलाकर भगा ले जाया गया है। तहरीर में झांसी जनपद के एक युवक पर सीधे तौर पर आरोप लगाया गया था।

पुलिस अधीक्षक प्रबल प्रताप सिंह के निर्देश पर जिलेभर में अपराध नियंत्रण और वांछित अभियुक्तों की गिरफ्तारी के लिए विशेष अभियान चलाया जा रहा है। इसी अभियान के तहत अपर पुलिस अधीक्षक वंदना सिंह और क्षेत्राधिकारी कुलपहाड़ रविकांत गोंड के पर्यवेक्षण में महोबकंठ थाना प्रभारी निरीक्षक विनोद कुमार के नेतृत्व में टीम गठित की गई।

इस टीम में उपनिरीक्षक देवीशंकर मिश्रा को जिम्मेदारी दी गई, जिन्होंने सक्रियता दिखाते हुए मामले के आरोपियों की तलाश शुरू की। पुलिस सूत्रों के अनुसार, सभी अभियुक्तों की गतिविधियों पर नजर रखते हुए छापेमारी की गई और उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया।

गिरफ्तार आरोपियों की पहचान बृजेश कुशवाहा (19, निवासी ग्राम बिजना, थाना उल्दन, जनपद झांसी), मुन्ना रैकवार (51, निवासी ग्राम छितरवारा, थाना महोबकंठ), राजकुंवर (48, पत्नी मुन्ना रैकवार, निवासी ग्राम छितरवारा, थाना महोबकंठ) और दो बाल अपचारियों के रूप में हुई है।

पुलिस ने बताया कि सभी आरोपियों को न्यायालय के समक्ष पेश किया गया, जहां से उन्हें जेल भेज दिया गया है। फिलहाल पुलिस पूरे मामले की गहन जांच में जुटी हुई है ताकि नाबालिग की मौत की असली वजह और घटना के पीछे की साजिश का खुलासा किया जा सके।


( रिपोर्टर पलक श्रीवास ) Bundelivarta.com

Tags

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें (0)
To Top