हमीरपुर जेल में कैदी की मौत पर हंगामा: परिजनों ने किया सड़क जाम
हमीरपुर। रविवार को जिला कारागार में बंद विचाराधीन बंदी की मौत से हड़कंप मच गया। मृतक के परिजनों ने सोमवार को जेल के बाहर सड़क जाम कर प्रशासन के खिलाफ जमकर हंगामा किया। इस दौरान परिजनों ने “जेल प्रशासन मुर्दाबाद” के नारे भी लगाए। हालात बिगड़ते देख मौके पर पुलिस बल तैनात किया गया और समझाने-बुझाने के बाद जाम समाप्त कराया गया।
11 सितंबर को अनिल को गिरफ्तार कर जेल भेजा था
33 वर्षीय मृतक अनिल तिवारी, सदर कोतवाली क्षेत्र के सूरजपुर गांव के निवासी थे। करीब दस साल पहले पड़ोसी की शिकायत पर उन पर मारपीट और एससी/एसटी एक्ट का मुकदमा दर्ज हुआ था। इसी प्रकरण में वारंट जारी होने के बाद पुलिस ने 11 सितंबर को अनिल को गिरफ्तार कर जेल भेजा था। रविवार को अचानक उनकी तबीयत बिगड़ी और जिला अस्पताल ले जाते वक्त रास्ते में ही उनकी मौत हो गई।
सोमवार को शव लेने पहुंचे परिजनों ने जेल प्रशासन पर गंभीर आरोप लगाए। मृतक की पत्नी पूजा द्विवेदी ने कहा – “मैंने बृहस्पतिवार को उन्हें सही-सलामत जेल में छोड़ा था। रविवार को सूचना मिली कि मेरे पति अब इस दुनिया में नहीं रहे। मेरे पति को मार डाला गया है, जेल में उनके साथ अनहोनी हुई है। अब मैं अपने दो मासूम बच्चों की परवरिश कैसे करूंगी?”
सदर विधायक मनोज प्रजापति मौके पर पहुंचे
घटना की जानकारी मिलते ही सदर विधायक मनोज प्रजापति मौके पर पहुंचे। उन्होंने कहा कि डॉक्टरों का पैनल पोस्टमार्टम करेगा और अगर रिपोर्ट में मारपीट से मौत की पुष्टि होती है, तो दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई होगी। विधायक के आश्वासन और पुलिस की मौजूदगी में परिजनों ने जाम खत्म किया।
( रिपोर्टर पलक श्रीवास ) Bundelivarta.com






