कुत्ते के पीछे दौड़ते 22 महीने के मासूम की पानी से भरे गड्ढे में डूबकर मौत

रोहित राजवैद्य
0
कुत्ते के पीछे दौड़ते  22 महीने के मासूम की पानी से भरे गड्ढे में डूबकर मौत 




झांसी से एक दिल दहला देने वाली खबर सामने आई है जहाँ खेल खेल में कुत्ते को पकड़ने के चक्कर  में 22 साल का मासूम अचानक खाली पड़े प्लॉट में बने गड्ढे में भरे पानी  में गिर गया,  लोगों ने बच्चे को जब तक गड्ढे से बाहर निकाला लेकिन उससे पहले ही मासूम की सांसे थम गई

दरसल पुरा मामला सीपरी बाजार थाना क्षेत्र  का है  जहाँ  अयोध्यापुरी निवासी नाथूराम साहू के पिता का सोमवार को पटा (श्राद्ध) का कार्यक्रम था। घर में नाते-रिश्तेदार आए हुए थे। घटना उस वक्त हुई  जब नाथूराम के बेटे अभिषेक साहू का दो साल का बेटा भौमिक साहू  अपनी दादी शोभा साहू के साथ मोहल्ले में  पटा (श्राद्ध) का निमंत्रण देने के लिए गया था |  




खेल में दादी का हाथ छोड़ा 
 
बताया जा रहा है कि दादी मोहल्ले की महिलाओं से बात करने में व्यस्त हो गयी,  इसी दौरान भौमिक को कुत्ता दिख गया, कुत्ते को पकड़ने के चक्कर में भौमिक ने अपनी दादी का हाथ छोड़ दिया और कुत्ते के पीछे दौड़ गया 


कुत्ता दौड़ते हुए खाली प्लॉट के गड्ढे में भरे पानी से बाहर निकल गया

 कुत्ता दौड़ते हुए खाली प्लॉट  के गड्ढे में भरे पानी से बाहर निकल गया लेकिन भौमिक का पैर फिसल गया और वह गड्ढे में गिर गया, ये सब देख दादी चीख उठी सभी लोगों ने भौमिक को गड्ढे से बाहर निकालने की कोशिश की लेकिन जब तक बच्चे की मौत हो चुकी थी |  जब बच्चे की मौत की खबर बच्चे की माँ नेहा और परिजनों को पता चली तो घर में  मातम पसर गया |  परिजनों ने पुलिस को इसकी कोई भी जानकारी नहीं दी और बच्चे का अंतिम संस्कार कर दिया |


( रिपोर्टर पलक श्रीवास ) Bundelivarta.com



Tags

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें (0)
To Top