तेज रफ्तार थार ने ली मासूम की जान

रोहित राजवैद्य
0

तेज रफ्तार थार ने ली मासूम की जान

 

सागर जिले के सानौधा थाना क्षेत्र में रविवार शाम एक दर्दनाक सड़क हादसा हुआ। ग्राम परसोरिया में रहने वाले विजय लोधी अपने ढाई साल के नाती आयुष को बिस्किट दिलाने के लिए पास की दुकान पर ले गए थे। इसी दौरान घर के बाहर दुकान के किनारे खड़ा मासूम आयुष अचानक तेज रफ्तार थार की चपेट में आ गया। थार ने बच्चे को इतनी जोरदार टक्कर मारी कि वह गंभीर रूप से घायल हो गया।


डॉक्टरों ने किया मृत घोषित


हादसे के बाद आसपास मौजूद राहगीरों ने तुरंत मासूम को अस्पताल पहुँचाया। जहां डॉक्टरों ने जाँच के बाद आयुष को मृत घोषित कर दिया। घटना की खबर फैलते ही गांव और क्षेत्र में मातम का माहौल बन गया। परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। मासूम की मौत से पूरे इलाके में गम और आक्रोश दोनों देखा जा रहा है।


 थार ड्राइवर गिरफ्तार


हादसे की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुँची। पुलिस ने शव का पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। वहीं तेज रफ्तार थार और उसके चालक को भी मौके से गिरफ्तार कर लिया गया। आरोपी चालक की पहचान अमन जैन के रूप में हुई है। पुलिस ने वाहन को जब्त कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है। स्थानीय लोगों ने प्रशासन से मांग की है कि ऐसे लापरवाह वाहन चालकों पर सख्त कार्रवाई की जाए, ताकि भविष्य में ऐसी दर्दनाक घटनाएँ न हों।


( रिपोर्टर पलक श्रीवास ) Bundelivarta.com


Tags

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें (0)
To Top