झांसी में भाजपा नेता को मिली जान से मारने की धमकी, पुलिस ने दर्ज की एफआईआर

पलक श्रीवास
0

झांसी में भाजपा नेता को मिली जान से मारने की धमकी, पुलिस ने दर्ज की एफआईआर 



झांसी | मंडल अध्यक्ष भाजपा बरुआसागर रूपेश नायक को हिस्ट्रीशीटर अमित पालर ने जान से मारने की धमकी दी है। धमकी मिलने के बाद  रूपेश नायक ने एसएसपी को शिकायती पत्र सौंपा  जिसके बाद पुलिस ने मामले को गम्भीरता से लेते हुए FIR दर्ज कर ली है।



रूपेश नायक ने पत्र में बताया कि कुछ महीने पहले बरुआसागर में एक अवैध निर्माण की शिकायत उन्होंने की  थी, जिस  पर प्रशासन ने बुलडोजर चलाकर निर्माण कार्य को ध्वस्त कर दिया था। इसी बात को लेकर हिस्ट्रीशीटर अमित कुमार कौतु उर्फ अमित पालर उन्हें परेशान कर रहा  हैं। आरोप है कि अमित पालर ने उन्हें एक फर्जी वीडियो में फंसाने की धमकी भी दी थी, जिसकी शिकायत पहले भी  की जा चुकी है।

31 अगस्त 2025 की रात 11.30 बजे से 12.15 बजे के बीच अमित पालर ने एक अज्ञात व्यक्ति को रूपेश नायक के घर भेजकर उन्हें बरुआसागर बस स्टैंड पर जबरन  बुलाया। जब रूपेश नायक वहां नहीं गये, तो उन्हें जान से मारने और लूटने की धमकी दी गई। रूपेश नायक ने पुलिस से अपनी और अपने परिवार की जान-माल की सुरक्षा की गुहार लगायी  है। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है |


( रिपोर्टर पलक श्रीवास ) Bundelivarta.com

Tags

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें (0)
To Top