फसल बर्बाद होने पर परेशान किसान ने जहर खाकर दी जान
महोबा जिले के श्रीनगर थाना क्षेत्र में बजरंग कॉलोनी निवासी किसान भगवान दास (उम्र लगभग 40 वर्ष) ने फसल बर्बाद होने और कर्ज के बोझ से परेशान होकर आत्महत्या कर ली।
परिजनों के अनुसार, भगवान दास ने ढाई लाख रुपये का कर्ज लेकर बलकट क्षेत्र में करीब 40 बीघा जमीन पर तिल और उड़द की फसल बोई थी। लेकिन लगातार हो रही बारिश के कारण खेत में खड़ी फसल सड़ गई और पूरी तरह से बर्बाद हो गई।
कर्ज और जिम्मेदारियों का दबाव झेलते-झेलते किसान टूट गया। रविवार को वह खेत की रखवाली के बहाने घर से निकला और जहरीला पदार्थ (सल्फास) खा लिया।
कर्ज और घरेलू जिम्मेदारियों के बोझ से परेशान था किसान
भगवान दास की मौत ने पूरे परिवार को गहरे सदमे में डाल दिया है। उनकी पत्नी अनीता रो-रोकर बेसुध हो गई हैं और अपनी मासूम बेटी अनसूईया को सीने से लगाकर विलाप कर रही हैं।
भाई सुनील का कहना है कि भगवान दास लंबे समय से कर्ज और घरेलू जिम्मेदारियों के बोझ से परेशान थे। उन्होंने कई बार परिवार के सामने अपनी चिंता भी जताई थी, लेकिन हालात ऐसे बने कि उन्होंने आत्महत्या का कदम उठा लिया।
गांव में शोक की लहर है। आसपास के किसान भी स्तब्ध हैं, क्योंकि बारिश से उनकी भी फसलें प्रभावित हुई हैं।
( रिपोर्टर पलक श्रीवास ) Bundelivarta.com




