युवती ने अश्लील वीडियो बनाकर मांगी 6 लाख की फिरौती, पुलिस ने दो आरोपियों को पकड़ा
टीकमगढ़। जिले में हनी ट्रैप का सनसनीखेज मामला सामने आया है। एक युवती और उसके साथियों ने मिलकर उत्तर प्रदेश के मऊरानीपुर निवासी 52 वर्षीय चरण सिंह पटेल को बंधक बना लिया। आरोपियों ने पीड़ित का अश्लील वीडियो बनाकर परिजनों से 6 लाख रुपए की फिरौती की मांग की। साथ ही धमकी दी कि यदि रकम नहीं दी गई तो वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया जाएगा और पुलिस में शिकायत कर दी जाएगी।
घटना की जानकारी शुक्रवार शाम को पीड़ित के भतीजे ने पुलिस को दी। इसके बाद टीकमगढ़ कोतवाली पुलिस ने योजनाबद्ध तरीके से जाल बिछाया और मामले का पर्दाफाश किया। पुलिस ने मौके से दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया, जबकि दो अन्य आरोपी फरार हो गए।
पैसे लेने पहुंची युवती रंगेहाथ पकड़ी गई
पुलिस के मुताबिक, शुक्रवार देर शाम चरण सिंह पटेल के भतीजे ने कोतवाली में रिपोर्ट दर्ज कराई थी। पुलिस ने उसे पांच लाख रुपए लेकर बताए गए स्थान पर भेजा। चारों तरफ से पुलिस ने घेराबंदी कर रखी थी। जैसे ही युवती रकम लेने पहुंची, पुलिस ने उसे रंगेहाथ पकड़ लिया।
पछताछ में युवती ने अपने अन्य साथियों के नाम भी उजागर किए। इसके बाद पुलिस ने एक और आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। पीड़ित को सुरक्षित थाने लाया गया।
फरार आरोपियों की तलाश जारी
एसडीओपी राहुल कटरे ने बताया कि आरोपियों के खिलाफ भारतीय न्याय संहिता 2023 की विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया है। इरफान खान समेत दो आरोपी अभी फरार हैं, जिनकी तलाश के लिए पुलिस की टीमें सक्रिय हैं। पुलिस का कहना है कि जल्दी ही बाकी आरोपियों को भी पकड़ लिया जाएगा।
क्षेत्र में चर्चा का विषय
इस सनसनीखेज घटना से क्षेत्र में हड़कंप मच गया है। जिस तरह हनी ट्रैप के जरिए फिरौती वसूली की कोशिश की गई, उससे लोग सकते में हैं। पुलिस अधिकारियों का कहना है कि ऐसे मामलों में सतर्क रहना बेहद जरूरी है। किसी भी तरह की ब्लैकमेलिंग या धमकी की स्थिति में तुरंत पुलिस को सूचना दें।
(टीकमगढ़ से अनिल श्रीवास की रिपोर्ट) Bundelivarta.com




