हमीरपुर ज़िले से एक दिल दहला देने वाली वारदात सामने आई है। जरिया थाना क्षेत्र में अज्ञात हमलावरों ने घर में अकेली मौजूद महिला को बंधक बनाकर उसकी गला घोंटकर हत्या कर दी। इस घटना से पूरे गाँव में सनसनी फैल गई। ग्रामीणों की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुँची और शव को कब्ज़े में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
घर पर अकेली थी ललिता
दरसल पूरा मामला जरिया थाना क्षेत्र बौखर गाँव का है | सामुदायिक शौचालय की 50 वर्षीय केयर टेकर ललिता पत्नी नंदराम बीती रात घर में अकेली थी जबकि महिला का पति नंदराम कामतानाथ दर्शन के लिए चित्रकूट गया हुआ था | इसी दौरान रात में अज्ञात बदमाश घर में घुसे और महिला के हाथ पीछे कपड़े से बाँधकर गला घोंट दिया। इसके बाद हमलावर मौके से फरार हो गए।
ग्रामीणों ने पुलिस को दी सूचना
ग्रामीणों ने बताया कि सुबह जब घर का दरवाजा बंद मिला तो उन्हें शक हुआ। खिड़की से झाँककर देखा तो ललिता संदिग्ध हालत में मृत पड़ी हुई थी और उसके हाथ बंधे हुए थे। यह दृश्य देखकर ग्रामीणों में हड़कंप मच गया और उन्होंने तुरंत पुलिस को सूचना दी।
घटना की सुचना पुलिस को दी गयी, मौके पर पहुंची पुलिस ने महिला के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है | पुलिस मामले की जांच पड़ताल में जुट गयी है |
ललिता की पांच बेटियां और एक बेटा है, बेटा प्रयागराज में पढाई कर रहा है जबकि बेटियों की शादी हो चुकी है |
ललिता पिछले चार सालों से सामुदायिक शौचालय की केयर टेकर का काम कर रही थी |
( रिपोर्टर पलक श्रीवास ) Bundelivarta.com




