हमीरपुर से बड़ी खबर: प्रधानाध्यापिका पर फिर उठे सवाल

रोहित राजवैद्य
0

 हमीरपुर से बड़ी खबर: प्रधानाध्यापिका पर फिर उठे सवाल





हमीरपुर। उच्च प्राथमिक कंपोजिट विद्यालय मुस्करा की प्रधानाध्यापिका एक बार फिर विवादों में घिर गई हैं। बताया जा रहा है कि वह प्रतिदिन मनमाने समय पर विद्यालय आती हैं और उपस्थिति रजिस्टर में अपनी मर्जी से हस्ताक्षर करती हैं। इस लापरवाही से जहां बच्चों की पढ़ाई प्रभावित हो रही है, वहीं अभिभावकों में भी आक्रोश है।


स्थानीय लोगों का आरोप है कि प्रधानाध्यापिका की कार्यशैली शुरू से ही संदिग्ध रही है। इससे पहले भी उन पर मिड-डे मील में घोटाले के आरोप लग चुके हैं। ग्रामीणों ने कई बार शिकायतें दर्ज कराई हैं, लेकिन विभाग की ओर से अब तक किसी भी स्तर पर ठोस कार्यवाही नहीं की गई है।

विद्यालय से जुड़े अभिभावक कहते हैं कि रोजाना की इस मनमानी से शिक्षा का माहौल बिगड़ रहा है। उनका कहना है कि अगर समय पर कार्रवाई नहीं हुई तो वे सामूहिक रूप से आंदोलन करने को बाध्य होंगे। शिक्षा विभाग की चुप्पी पर भी सवाल उठ रहे हैं कि आखिर शिकायतों के बावजूद कार्रवाई क्यों नहीं हो रही।

यह मामला अब जिलेभर में चर्चा का विषय बना हुआ है। ग्रामीणों और अभिभावकों की मांग है कि जांच कर जिम्मेदार प्रधानाध्यापिका पर सख्त कदम उठाए जाएं, ताकि विद्यालय का अनुशासन बहाल हो सके।


( रिपोर्टर पलक श्रीवास ) Bundelivarta.com




Tags

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें (0)
To Top