ललितपुर में जीवित बेटी को मृत घोषित कर परिजनों ने मनाई शोकसभा

रोहित राजवैद्य
0

ललितपुर न्यूज़ | ललितपुर जिले के मड़ावरा कस्बे में एक परिवार ने अपनी जीवित बेटी को मृत मानते हुए शोकसभा आयोजित की। मामला अजमेरी मोहल्ले का है, जहां गल्ला व्यापारी शीलचंद्र जैन की दूसरी बेटी सोनम जैन (23) 30 जुलाई को मोहल्ले के ही युवक सुनील के साथ चली गई थी। सोनम एक निजी स्कूल में पढ़ाती थी।



परिवार ने पहले उसकी तलाश की और फिर पुलिस को अपहरण की सूचना दी। इस बीच 6 अगस्त को युवक ने अपनी फेसबुक आईडी पर सोनम के साथ शादी का प्रमाणपत्र और तस्वीरें पोस्ट कर दीं। यह पोस्ट सोशल मीडिया पर वायरल होते ही परिवार ने बेटी से रिश्ता खत्म करने का निर्णय लिया।


परिजनों ने सोनम की तस्वीर और निधन संदेश के साथ पोस्टर छपवाकर परिचितों व रिश्तेदारों में बांटे, जिसमें लिखा था कि सोनम का 30 जुलाई को “आकस्मिक निधन” हो गया है और 12 अगस्त को विद्या विहार में सुबह 9 बजे शोकसभा रखी गई है। मंगलवार को हुई इस शोकसभा में 200 से अधिक लोग शामिल हुए।


शोकसभा में कई लोगों ने अपनी राय रखी। मड़ावरा निवासी अभिनंदन जैन ने कहा कि बेटियों की शादी समय पर करनी चाहिए, वहीं प्रदीप जैन ने इसे पिता के लिए सबसे बड़ी पीड़ा बताया। युवा प्रियंक सर्राफ ने परिवार के निर्णय को साहसिक करार दिया।


सोशल मीडिया पर भी इस मामले को लेकर तरह-तरह की प्रतिक्रियाएँ आईं। कई लोगों ने इसे “इज्जत बचाने” का कदम बताया, तो कुछ ने कहा कि संतान जब माता-पिता की बात न माने तो ऐसे कठोर कदम उठाना जरूरी हो जाता है।


👉  ताजा ख़बरों के लिए व्हाट्सअप ग्रुप से जुड़ें


(ललितपुर से नितिन गिरि की रिपोर्ट) Bundelivarta.com

Tags

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें (0)
To Top