छतरपुर न्यूज़ | स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर छतरपुर में “हर घर तिरंगा, हर घर स्वच्छता, स्वतंत्रता का उत्सव स्वच्छता के संग” अभियान के तहत भव्य तिरंगा बाइक रैली निकाली गई। रैली का शुभारंभ शासकीय उत्कृष्ट विद्यालय क्रमांक-1 से हुआ और यह छत्रसाल चौराहा, चौक बाजार रोड, महल तिराहा, बड़ा तालाब, पुलिस लाइन होते हुए पुनः विद्यालय पहुंची। रैली में डीजे पर राष्ट्रगीत बजाए गए और माहौल देशभक्ति से सराबोर रहा।
कार्यक्रम में छतरपुर विधायक ललिता, नगरपालिका अध्यक्ष ज्योति चौरसिया, कलेक्टर पार्थ जैसवाल, एसपी अगम जैन समेत कई जनप्रतिनिधि और अधिकारी मौजूद रहे। छत्रसाल चौराहे पर नगर पालिका ने तिरंगा बिक्री के लिए शिविर लगाया, जहां स्व-सहायता समूह की महिलाएं छोटे तिरंगे 15 रुपए और बड़े तिरंगे 25 रुपए में बेच रही हैं। साथ ही चौराहे पर आकर्षक सेल्फी प्वाइंट भी तैयार किया गया है।
हालांकि, कर्मचारियों की लापरवाही से सेल्फी प्वाइंट और प्रदर्शनी स्थल को बैरिकेड लगाकर बंद कर दिया गया, जिससे लोग फोटो खिंचवाने और प्रदर्शनी देखने से वंचित हो रहे हैं। स्थानीय लोगों का आरोप है कि इस व्यवस्था में लापरवाही के साथ-साथ खर्च का गलत हिसाब-किताब भी किया जा सकता है।
👉 ताजा ख़बरों के लिए व्हाट्सअप ग्रुप से जुड़ें
(रोहित राजवैद्य की रिपोर्ट) Bundelivarta.com