जालौन में स्कूल वैन पेड़ से टकराई, कई छात्र घायल

रोहित राजवैद्य
0

जालौन न्यूज़ | जालौन के सिरसा कलार थाना क्षेत्र के भिटारी गांव के पास मंगलवार सुबह एक निजी स्कूल की वैन अनियंत्रित होकर सड़क किनारे पेड़ से जा भिड़ी। श्री सतगुरु कबीर बाबा साहब विद्यालय की वैन (UP 78 DP 0464) में सवार करीब एक दर्जन बच्चे इस हादसे में घायल हो गए।



जानकारी के अनुसार, वैन बच्चों को लेकर स्कूल जा रही थी, तभी मोड़ पर चालक का नियंत्रण बिगड़ गया और वाहन पेड़ से टकरा गया। टक्कर इतनी तेज थी कि वैन का अगला हिस्सा बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया और कई बच्चे सीटों से गिर पड़े।



ग्रामीण मौके पर पहुंचकर घायलों को बाहर लाए और पुलिस की मदद से नजदीकी स्वास्थ्य केंद्र भिजवाया। गंभीर छात्रों को जिला अस्पताल रेफर किया गया।


स्थानीय लोगों का कहना है कि कई प्राइवेट स्कूलों की वैनें बिना फिटनेस और ओवरलोडिंग के दौड़ रही हैं। इस घटना के पीछे चालक की लापरवाही और तेज रफ्तार को जिम्मेदार बताया जा रहा है। पुलिस ने वैन को जब्त कर चालक की पहचान कर ली है। सभी घायल बच्चों का इलाज जारी है।


👉  ताजा ख़बरों के लिए व्हाट्सअप ग्रुप से जुड़ें


(रोहित राजवैद्य की रिपोर्ट) Bundelivarta.com


Tags

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें (0)
To Top