छतरपुर न्यूज़ | बीसीसीआई ने महिला वनडे विश्व कप 2025 के लिए भारतीय टीम की घोषणा कर दी है। 15 सदस्यीय इस टीम में छतरपुर जिले की तेज गेंदबाज क्रांति गौड़ को पहली बार मौका मिला है। घुवारा कस्बे की रहने वाली क्रांति ने लगातार शानदार प्रदर्शन करके चयनकर्ताओं को प्रभावित किया है।
इंग्लैंड दौरे पर चमकीं
हाल ही में इंग्लैंड दौरे के आखिरी वनडे में क्रांति ने कमाल की गेंदबाजी की। उन्होंने छह विकेट लेकर भारत को सीरीज जिताने में अहम भूमिका निभाई थी। यह प्रदर्शन उनके करियर का टर्निंग प्वॉइंट साबित हुआ।
घरेलू क्रिकेट में लगातार प्रभावी
क्रांति मध्यप्रदेश महिला टीम के लिए घरेलू क्रिकेट खेलती हैं। 2024-25 सीजन में उन्होंने सीनियर महिला वनडे ट्रॉफी के फाइनल में बंगाल के खिलाफ चार विकेट चटकाए थे। इसके अलावा वह अंडर-23 टीम में भी अपनी पहचान बना चुकी हैं। दिसंबर 2024 की डब्ल्यूपीएल नीलामी में उन्हें यूपी वॉरियर्स ने खरीदा था, जिससे उनका आत्मविश्वास और बढ़ा।
विश्व कप का शेड्यूल
महिला वनडे विश्व कप भारत और श्रीलंका की संयुक्त मेजबानी में 30 सितंबर से 2 नवंबर तक खेला जाएगा। भारतीय टीम का पहला मैच 30 सितंबर को बेंगलुरु में श्रीलंका के खिलाफ होगा। वहीं 5 अक्टूबर को कोलंबो में हाई-वोल्टेज मुकाबले में भारत और पाकिस्तान आमने-सामने होंगे। टूर्नामेंट के मुकाबले भारत के चार शहरों और श्रीलंका की राजधानी कोलंबो में खेले जाएंगे।
छतरपुर में उत्साह का माहौल
क्रांति गौड़ के चयन से छतरपुर और आसपास के क्षेत्रों में खुशी का माहौल है। क्रिकेट प्रेमियों का मानना है कि हरमनप्रीत कौर, स्मृति मंधाना और दीप्ति शर्मा जैसी अनुभवी खिलाड़ियों के साथ क्रांति भी टीम को खिताब दिलाने में अहम योगदान देंगी।
👉 ताजा ख़बरों के लिए व्हाट्सअप ग्रुप से जुड़ें
(रोहित राजवैद्य की रिपोर्ट) Bundelivarta.com