जालौन : यमुना नदी में कूदे युवक का शव 3 दिन बाद बरामद

रोहित राजवैद्य
0

जालौन न्यूज़ | जालौन जिले में सोमवार को हुई दिल दहला देने वाली घटना का बुधवार को दर्दनाक अंत हो गया। रामपुरा थाना क्षेत्र के ग्राम मढ़ेपुरा निवासी 28 वर्षीय रज्जन निषाद का शव यमुना नदी से बरामद किया गया। पुलिस और पीएसी की संयुक्त टीम तीन दिनों से उसकी लगातार तलाश कर रही थी।



घटना का सिलसिला

सोमवार की सुबह रज्जन अपने घर से निकला और जगम्मनपुर के जुहीखा पुल पहुंचा। यहां उसने अपनी मासूम दो बेटियों को यमुना में फेंक दिया और फिर खुद भी छलांग लगाकर जान देने की कोशिश की। घटना के बाद से ही क्षेत्र में सनसनी फैल गई। पुलिस ने तत्काल रेस्क्यू अभियान शुरू किया, लेकिन रज्जन का कोई सुराग नहीं मिला।


तीन दिन की तलाश के बाद सफलता

लगातार तीन दिनों तक पीएसी की गोताखोर टीम और रामपुरा थाना पुलिस नदी में युवक की तलाश करती रही। बुधवार सुबह सिरसा कलार थाना क्षेत्र के खड़गोई गांव के पास नदी किनारे शव नजर आया।



मछली पकड़ रहे स्थानीय युवक रामलखन ने सबसे पहले शव देखा। शव नदी के किनारे एक खोह में फंसा हुआ था। उसने तुरंत सिरसा कलार पुलिस को इसकी सूचना दी।


पहचान और पुलिस कार्रवाई

सूचना पर थाना प्रभारी सिरसा कलार प्रविंद्र कुमार सिंह, रामपुरा थाना प्रभारी रजत कुमार सिंह, चौकी प्रभारी न्यामतपुर शिवम सिंह और जगम्मनपुर चौकी प्रभारी पंकज मिश्रा पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे। शव की तलाशी के दौरान कपड़ों में आधार कार्ड मिला, जिससे मृतक की पहचान रज्जन निषाद के रूप में हुई।

पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पंचनामा भरते हुए पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।


ग्रामीणों में गम का माहौल

घटना की जानकारी मिलते ही बड़ी संख्या में ग्रामीण मौके पर इकट्ठा हो गए। सभी ने इस दुखद घटना पर गहरा शोक व्यक्त किया। ग्रामीणों का कहना है कि रज्जन बीते कुछ समय से मानसिक तनाव में था, लेकिन उसने इतना बड़ा कदम उठा लिया, इसकी किसी को कल्पना भी नहीं थी।



👉  ताजा ख़बरों के लिए व्हाट्सअप ग्रुप से जुड़ें


(राजकुमार दोहरे की रिपोर्ट) Bundelivarta.com

Tags

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें (0)
To Top