झांसी न्यूज़ | झांसी जनपद के थाना पूंछ क्षेत्र में पुलिस को एक बड़ी सफलता हाथ लगी है। गश्त के दौरान पुलिस ने एक शख्स को अवैध तमंचा और दो जिंदा कारतूस के साथ गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ आर्म्स एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर आवश्यक कानूनी कार्यवाही शुरू कर दी है।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक बीबीजीटीएस मूर्ति, पुलिस अधीक्षक ग्रामीण डॉ. अरविन्द कुमार और क्षेत्राधिकारी मोठ अजय कुमार क्षोत्रिय के निर्देशन में चलाए जा रहे अपराधियों के खिलाफ विशेष अभियान के अंतर्गत यह कार्रवाई की गई। पूंछ थाना प्रभारी निरीक्षक जे.पी. पाल द्वारा गठित टीम ने यह सफलता हासिल की।
गिरफ्तार किए गए अभियुक्त की पहचान अजय कुमार उर्फ आनंद पुत्र सरनाम उर्फ रतिराम बसोर (उम्र लगभग 44 वर्ष), निवासी ग्राम हरदोई गुर्जर, थाना एट, जिला जालौन के रूप में हुई है। पुलिस ने उसे एरच रोड से ममूसा सर्विस रोड जाने वाले तिराहे से पहले स्थित एक मंदिर के पास, कस्बा पूंछ से गिरफ्तार किया।
पुलिस ने उसके कब्जे से एक देसी तमंचा .315 बोर चालू हालत में और दो जिंदा कारतूस .315 बोर बरामद किए हैं। आरोपी के खिलाफ थाना पूंछ में मुकदमा संख्या 170/25, धारा 3/25 आयुध अधिनियम के अंतर्गत मामला दर्ज कर लिया गया है।
गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम में शामिल रहे
उपनिरीक्षक दलवीर सिंह
हेड कांस्टेबल नाजिम खां (0354)
कांस्टेबल दिग्विजय सिंह (01829)
कांस्टेबल शशांक त्रिपाठी (0661)
पुलिस का कहना है कि क्षेत्र में अपराधियों की धरपकड़ के लिए नियमित गश्त और सघन चेकिंग अभियान जारी रहेगा।
👉 ताजा ख़बरों के लिए व्हाट्सअप ग्रुप से जुड़ें
(रोहित राजवैद्य की रिपोर्ट) Bundelivarta.com