झांसी न्यूज़ | झांसी जिले के मोठ स्थित टीकाराम यादव महाविद्यालय में मेहंदी प्रतियोगिता का आयोजन हुआ, जिसमें दर्जनों छात्राओं ने भाग लिया। प्रतियोगिता में चंचल अग्रवाल प्रथम, खुशी कुशवाहा व साक्षी द्वितीय और वंशिका वर्मा व काजल यादव तृतीय रहीं।
झांसी जनपद के मोठ कस्बे में स्थित टीकाराम यादव महाविद्यालय में मेहंदी प्रतियोगिता का आयोजन उत्साहपूर्वक संपन्न हुआ। कार्यक्रम में सैकड़ों छात्राओं ने भाग लिया और पारंपरिक कला के माध्यम से अपनी रचनात्मक प्रतिभा का प्रदर्शन किया।
कार्यक्रम का शुभारंभ महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. राजेंद्र खरे ने किया। उन्होंने छात्राओं को संबोधित करते हुए कहा कि “मेहंदी का न सिर्फ धार्मिक, बल्कि वैज्ञानिक महत्व भी है। सावन में मेहंदी शरीर की अतिरिक्त गर्मी को बाहर निकालती है और वायरस जनित बीमारियों से बचाती है। निरोगी शरीर ही अच्छी शिक्षा का आधार है।
महाविद्यालय के संस्थापक दीपनारायण सिंह ने कहा कि संस्थान का लक्ष्य विद्यार्थियों को स्वच्छ, सुरक्षित और सकारात्मक माहौल प्रदान करना है, जिससे वे जीवन में आगे बढ़ सकें। उन्होंने बताया कि यहां से हर साल सैकड़ों छात्र-छात्राएं प्रतियोगी परीक्षाओं और नौकरियों में चयनित हो रहे हैं।
प्रतियोगिता परिणाम इस प्रकार रहे
-
प्रथम स्थान: चंचल अग्रवाल
-
द्वितीय स्थान: खुशी कुशवाहा व साक्षी
-
तृतीय स्थान: वंशिका वर्मा व काजल यादव
इसके अतिरिक्त काजल गिरी, अंकिता राजपूत, कामिनी राजपूत, मुस्कान पटेल, नैंसी, स्नेहा राजा, प्रिंसी, उपासना, प्रतीक्षा, शालिनी सहित कई छात्राओं ने भाग लेकर आयोजन को सफल बनाया।
कार्यक्रम की सफलता में डॉ. पूनम यादव, डॉ. रचना सिंह, रेनू चौहान, नंदनी पवार, तुलसी सिंह, पारुल भल्ला, हेमलता, प्रीति यादव, रश्मि यादव और सरोज का विशेष सहयोग रहा।
कार्यक्रम संचालन कुशलता से तन्वी सिद्दीकी ने किया।
👉 ताजा ख़बरों के लिए व्हाट्सअप ग्रुप से जुड़ें
(रोहित राजवैद्य की रिपोर्ट) Bundelivarta.com