हमीरपुर : नवविवाहिता ने की आत्महत्या, मायके पक्ष ने ससुरालियों पर लगाए हत्या के आरोप

रोहित राजवैद्य
0

हमीरपुर न्यूज़। हमीरपुर जिला के मुस्करा कस्बे के पुरवा मुहल्ले में उस समय सनसनी फैल गई जब एक नवविवाहिता ने घर के बाहर बने कमरे में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। घटना की जानकारी मिलते ही क्षेत्र में हड़कंप मच गया। मृतका के मायके पक्ष ने ससुरालियों पर हत्या का आरोप लगाते हुए जमकर हंगामा किया।



घटना बुधवार सुबह की बताई जा रही है। मृतका की पहचान 21 वर्षीय विद्या के रूप में हुई है, जिसकी शादी करीब दो वर्ष पूर्व मुस्करा कस्बा निवासी अरुण कुशवाहा के साथ हुई थी। विद्या महोबा जिले के डढ़त गांव की रहने वाली थी। परिवार के अनुसार, विद्या ने 11 जून को एक बच्ची को जन्म दिया था और तभी से वह अपने मायके में रह रही थी।



मृतका के ससुर कंधी कुशवाहा ने बताया कि मंगलवार को वह विद्या को मायके से लेकर वापस अपने घर लाए थे। बुधवार सुबह जब घर पर कोई नहीं था, तो युवती ने घर के बाहर के कमरे में रस्सी से फांसी लगाकर जान दे दी।



घटना की सूचना पाते ही स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पंचनामा भर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। मृतका के मायके पक्ष के लोग भी मौके पर पहुंचे और ससुराल वालों पर दहेज हत्या का आरोप लगाते हुए जमकर हंगामा किया।


राठ क्षेत्राधिकारी (सीओ) राजीव प्रताप सिंह ने बताया कि मामले में तहरीर प्राप्त होने के बाद जांच की जा रही है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद आगे की वैधानिक कार्यवाही की जाएगी।


पुलिस ने कहा है कि हर पहलू की गंभीरता से जांच की जा रही है और दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। घटना से क्षेत्र में शोक और आक्रोश का माहौल है।


(संदीप द्विवेदी की रिपोर्ट) Bundelivarta.com 





Tags

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें (0)
To Top