झांसी में बुजुर्ग ने ट्रेन के आगे कूदकर दी जान

रोहित राजवैद्य
0

झांसी न्यूज़ | झांसी के प्रेमनगर थाना क्षेत्र के पुलिया नंबर 9 के पास शुक्रवार सुबह एक 72 वर्षीय बुजुर्ग ने ट्रेन के आगे कूदकर आत्महत्या कर ली। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, बुजुर्ग लगभग आधे घंटे तक ट्रैक किनारे बैठा ट्रेन का इंतजार करता रहा। जैसे ही मानिकपुर-झांसी रेल लाइन पर मेमू ट्रेन आउटर पर पहुंची, उसने सिर पटरी पर रख दिया।


लोको पायलट ट्रेन रोकने की कोशिश करता, उससे पहले ही एक कोच बुजुर्ग के ऊपर से गुजर गया और उनका सिर धड़ से अलग हो गया। घटना के बाद रेल ट्रैक पर अफरातफरी मच गई। कंट्रोल रूम की सूचना पर जीआरपी और स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा।


मृतक की पहचान नाथूराम (72) निवासी नयापुरा के रूप में हुई है। जानकारी के मुताबिक, वे रेलवे वर्कशॉप में टेक्नीशियन के पद से वर्ष 2014 में सेवानिवृत्त हुए थे। पड़ोसियों का कहना है कि वह शराब के आदी थे और अक्सर घर में विवाद होता रहता था।


घटना की खबर फैलते ही मृतक के मोहल्ले के लोग भी मौके पर जुट गए। पुलिस मामले की जांच कर रही है।


👉  ताजा ख़बरों के लिए व्हाट्सअप ग्रुप से जुड़ें


(रोहित राजवैद्य की रिपोर्ट) Bundelivarta.com

Tags

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें (0)
To Top