दतिया न्यूज़ | दतिया जिले के दुरसड़ा थाना क्षेत्र के दुरसड़ा गांव में गुरुवार रात एक 25 वर्षीय युवक की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। मृतक की पहचान दीपक तिवारी पुत्र संतोष तिवारी निवासी दुरसड़ा के रूप में हुई है। दीपक खेती-किसानी का काम करता था और परिवार में दो भाइयों में बड़ा था।
खेत से लौटते समय बिगड़ी तबीयत
जानकारी के अनुसार गुरुवार देर शाम दीपक तिवारी खेत से घर लौट रहा था। रास्ते में अचानक उसकी तबीयत बिगड़ गई और वह बेहोश होकर सड़क किनारे गिर पड़ा। घटना की जानकारी लगते ही परिजन मौके पर पहुंचे और तत्काल उसे जिला अस्पताल ले गए।
अस्पताल में डॉक्टरों ने किया मृत घोषित
अस्पताल पहुंचने पर डॉक्टरों ने जांच के बाद दीपक को मृत घोषित कर दिया। अचानक हुई मौत से परिवार में कोहराम मच गया।
हार्ट अटैक की आशंका, पुलिस जांच में जुटी
परिजनों का कहना है कि दीपक की मौत हार्ट अटैक से हुई है, हालांकि वास्तविक कारण का पता लगाने के लिए पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम कराया है। थाना पुलिस ने मर्ग कायम कर मामले की जांच शुरू कर दी है।
अविवाहित था युवक
मृतक दीपक अविवाहित था और अपने छोटे भाई-बहनों के साथ परिवार की खेती-किसानी संभालता था। उसकी असमय मौत से गांव और परिवार दोनों में गहरा शोक व्याप्त है।
👉 ताजा ख़बरों के लिए व्हाट्सअप ग्रुप से जुड़ें
(रोहित राजवैद्य की रिपोर्ट) Bundelivarta.com