झांसी न्यूज़ | झांसी में रविवार को शहर के बाहरी इलाके में सड़क हादसे में एक महिला की मौत हो गई। घटना उस समय हुई जब वह मायके में आयोजित धार्मिक कार्यक्रम में शामिल होने के लिए जा रही थी।
मृतका की फाइल फोटो |
जानकारी के अनुसार, मृतका रानू (35) अपने रिश्तेदारों के साथ बाइक से मायके की ओर जा रही थी। तभी रास्ते में तेज रफ्तार वाहन ने उनकी बाइक को टक्कर मार दी। हादसा इतना भीषण था कि रानू की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि बाइक पर सवार अन्य लोग घायल हो गए।
![]() |
रानू की मौत के बाद परिजन सदमे में |
सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। वहीं घायलों को नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। परिजनों के रो-रोकर बुरा हाल है।
ग्रामीणों का कहना है कि इस सड़क पर आए दिन हादसे होते रहते हैं, लेकिन प्रशासन की ओर से अब तक कोई ठोस कार्रवाई नहीं हुई है।
👉 ताजा ख़बरों के लिए व्हाट्सअप ग्रुप से जुड़ें
(रोहित राजवैद्य की रिपोर्ट) Bundelivarta.com