ललितपुर न्यूज़ | ललितपुर के हर्षपुर गांव से एक दुखद घटना सामने आई है, जहाँ खेत में काम कर रहे किसान की सांप के डसने से मौत हो गई | किसान की मौत से गाँव के लोगों में दहशत का माहोल है| मौके पैर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा|
तालबेहट के हर्षपुर के रहने वाले 38 साल के सुनील सोमवार को अपने मूंग के खेत में कीटनाशक दवा का छिड्काव कर रहे थे इसी दौरान खेत में सांप ने उसे डस लिया जिससे उसकी हालत बिगड़ गई | आनन फानन में परिजनों ने युवक को तत्काल मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया, लेकिन हालत गम्भीर होने पर सुनील को झाँसी रेफर कर दिया| जहाँ इलाज के दौरान ही युवक की मौत हो गयी| मौके पैर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा |
मृतक सुनील शादी शुदा था उसका एक बेटा और दो बेटियां है, सुनील तीन भाइयों में सबसे छोटा था| वह खेती किसानी करके ही अपने परिवार का पालन पोषण करता था |
( पलक श्रीवास की रिपोर्ट) Bundelivarta.com