दतिया न्यूज़ | दतिया| कोतवाली थाना क्षेत्र में दो बदमाशों ने दिनदहाड़े लूट की वारदात को अंजाम दिया है | जहाँ दो अज्ञात युवक महिला से चैन छीनकर फरार हो गए | वारदात CCTV कैमरे में कैद हुई है। पुलिस ने मामला दर्ज कर फुटेज के आधार पर आरोपियों की पहचान शुरू कर दी है।
बताया जा रहा है की महिला सरोज भरद्वाज जो की ग्वालियर के शीतला कॉलोनी सिकंदर कंपू की रहने वाली है| बीते दिनों 15 अगस्त को वह अपने दमाद अरुण पंजाबी के घर दतिया आई थी| जब 17 अगस्त रविवार को वह ग्वालियर लौट रही थी इसी दौरान रास्ते में दो अज्ञात बदमाश महिला की सोने की चैन छीनकर मौके से फरार हो गए| महिला ने शोर मचाया और काफी दूर तक बदमाशो का पीछा किया |
महिला ने बेटी और दमाद को दी सूचना
महिला ने फोन कर अपनी बेटी रेखा और दमाद को इसकी सूचना दी | दमाद ने आसपास के लोगों से पूछताछ की लेकिन कोई सुराग नहीं मिला | बताया जा रहा है की अँधेरा होने के कारण महिला ने थाने में रिपोर्ट दर्ज नहीं कराई, अगले दिन महिला ने थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई |
महिला की तहरीर के आधार पुलिस ने मामला दर्ज कर, CCTV कैमरे में कैद वीडियो के आधार पर बदमाशों की जाँच पड़ताल शुरू कर दी है |
( पलक श्रीवास की रिपोर्ट) Bundelivarta.com