जालौन पुलिस महकमे में बड़ा फेरबदल: 12 निरीक्षक व उप निरीक्षकों के कार्यक्षेत्र में बदलाव

Journalist Bharat Namdev
0

जालौन पुलिस महकमे में बड़ा फेरबदल: 12 निरीक्षक व उप निरीक्षकों के कार्यक्षेत्र में बदलाव


जालौन जिले के पुलिस महकमे में बड़ा फेरबदल किया गया है। एसपी ने एक साथ 12 निरीक्षकों और उप निरीक्षकों के कार्यक्षेत्र में बदलाव करते हुए कई थानों और कोतवाली की जिम्मेदारी नई तैनाती पर सौंप दी है। इस फेरबदल को जिले में कानून-व्यवस्था को चुस्त-दुरुस्त बनाने के प्रयास के रूप में देखा जा रहा है।



सबसे बड़ा बदलाव डकोर और नदीगांव थानों में देखने को मिला। डकोर कोतवाल शशिकांत चौहान को नदीगांव थाने की कमान सौंपी गई है, जबकि विवादों में घिरे नदीगांव थाना प्रभारी दिव्य प्रकाश तिवारी को पुलिस लाइन भेजा गया है। इसके अलावा माधौगढ़ कोतवाल ब्रजेश बहादुर को डकोर कोतवाली की जिम्मेदारी दी गई है। वहीं कैलिया के थानाध्यक्ष विकास बाबू को माधौगढ़ थाने की कमान सौंपी गई है।


इन को मिली नई जिम्मेदारियां


अवनीश (चौकी प्रभारी तिलक नगर उरई) बने कैलिया थानाध्यक्ष

अंजन कुमार (पुलिस लाइन) बने सदर उरई कोतवाल

अरुण कुमार राय (उरई कोतवाल) बने कुठौंद थानाध्यक्ष

अजय बम्ह तिवारी (कुठौंद थानाध्यक्ष) बने जालौन कोतवाल

अजीत सिंह (जालौन कोतवाल) पहुंचे कोंच कोतवाली

विजय कुमार पांडेय (कोंच कोतवाल) भेजे गए साइबर क्राइम सेल

उप एसआई शिव कुमार (पुलिस लाइन) बने एएसआई कोतवाली सदर

रमाशंकर तिवारी को मिली राजेन्द्र नगर चौकी (उरई) की जिम्मेदारी


जिले के पुलिस महकमे में हुए इस बड़े फेरबदल के बाद अब नए अधिकारियों पर कानून-व्यवस्था संभालने की अहम जिम्मेदारी आ गई है। सूत्रों का कहना है कि आगामी त्योहारों और पंचायत उपचुनावों को देखते हुए यह बदलाव किया गया है।


जालौन से राजकुमार दोहरे की रिपोर्ट

Tags

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें (0)
To Top