विषय विशेषज्ञता और नई तकनीक की जानकारी वर्तमान पत्रकारिता की आवश्यकता : प्रो. मलिक

Journalist Bharat Namdev
0

विषय विशेषज्ञता और नई तकनीक की जानकारी वर्तमान पत्रकारिता की आवश्यकता : प्रो. मलिक



झांसी। बुंदेलखंड विश्वविद्यालय के पत्रकारिता विभाग में “मीडिया एजुकेशन” विषय पर आयोजित विशेष व्याख्यान में फरीदाबाद स्थित जे. सी. बोस यूनिवर्सिटी के जनसंचार संस्थान के विभागाध्यक्ष प्रोफेसर पवन मलिक ने कहा कि वर्तमान समय में कंटेंट, मीडिया इतिहास और करेंट अफेयर्स की अद्यतन जानकारी मीडिया छात्रों के करियर निर्माण का सबसे अहम सोपान है।


प्रो. मलिक ने कहा कि चैट जीपीटी और आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (एआई) के दौर में पत्रकारिता जहां एक ओर बेहद चुनौतीपूर्ण हो गई है, वहीं इसमें असीम संभावनाएं भी हैं। उन्होंने विद्यार्थियों को सलाह दी कि नए ट्रेंड्स और बदलावों को अपनाने के लिए निरंतर अध्ययन करते रहें तथा कंटेंट निर्माण, मीडिया इतिहास और तकनीकी परिवर्तनों के साथ स्वयं को अनुकूलित बनाएं।



सोशल मीडिया और सिटीजन जर्नलिज्म पर चर्चा करते हुए प्रो. मलिक ने कहा कि इसमें अवसर तो हैं, लेकिन पत्रकारिता की नैतिकता और समाज के प्रति जिम्मेदारी से मुंह नहीं मोड़ा जा सकता।



कार्यक्रम में प्रो. मलिक का पुष्पगुच्छ देकर स्वागत विद्यार्थियों अजय, हर्ष, भारत और शुभी ने किया। संचालन एवं आभार पत्रकारिता विभागाध्यक्ष डॉ. कौशल त्रिपाठी ने व्यक्त किया। अंत में डॉ. राघवेन्द्र दीक्षित और डॉ. जय सिंह ने उन्हें स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया।

इस अवसर पर पत्रकारिता संस्थान के शिक्षक डॉ. अभिषेक कुमार, पीएचडी स्कॉलर्स देवेंद्र, अतीत विजय, सोनम चौहान तथा छात्र साहिल हक़, परिजात निगम, संजीव, रेमंड, विनीत सिंह, अनिकेत और यतेंद्र मौजूद रहे।


BHARAT NAMDEV ( EXECUTIVE EDITOR BUNDELI VARTA )

Tags

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें (0)
To Top