छतरपुर में कैंसर पीड़ित किसान ने सल्फास खाकर दी जान

रोहित राजवैद्य
0

छतरपुर न्यूज़ | छतरपुर जिले के लहेरा गांव में 35 वर्षीय किसान ने कैंसर की पीड़ा और आर्थिक तंगी से परेशान होकर सल्फास की गोली खाकर आत्महत्या कर ली।



मृतक की पहचान बालचंद्र कुशवाहा के रूप में हुई है, जो लंबे समय से कैंसर से पीड़ित थे। उनका इलाज ग्वालियर और भोपाल में चल रहा था। बीमारी और आर्थिक संकट से जूझ रहे बालचंद्र सोमवार की देर शाम घर में अकेले थे, तभी उन्होंने सल्फास की गोली खा ली।


कुछ देर बाद परिजन घर पहुंचे तो उन्हें बेहोशी की हालत में जमीन पर पड़ा देख घबरा गए। आनन-फानन में बालचंद्र को नौंगाव अस्पताल ले जाया गया, जहां से गंभीर हालत में जिला अस्पताल रेफर किया गया, लेकिन रास्ते में ही उनकी मौत हो गई।


पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। बताया जा रहा है कि बालचंद्र की दो बेटियां हैं और वे खेती कर परिवार का भरण-पोषण करते थे। बीमारी के कारण वे पहले से ही आर्थिक और मानसिक रूप से काफी परेशान थे।


👉  ताजा ख़बरों के लिए व्हाट्सअप ग्रुप से जुड़ें


(रोहित राजवैद्य की रिपोर्ट) Bundelivarta.com

Tags

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें (0)
To Top