टीकमगढ़ : महेंद्र सागर तालाब से मिला बालक शिशु गृह में सुपुर्द

रोहित राजवैद्य
0

टीकमगढ़ न्यूज़ | 28 जून 2025 को टीकमगढ़ के महेंद्र सागर तालाब में फेंका गया एक नवजात बालक अब सुरक्षित हाथों में है। स्थानीय नागरिक लल्लन रैकवार की सतर्कता से बचाए गए इस बच्चे को बाल कल्याण समिति द्वारा आज शिशु गृह को सुपुर्द कर दिया गया है।



घटना के अनुसार, 28 जून को एक महिला ने अपने नवजात शिशु को महेंद्र सागर तालाब में फेंक दिया था। उसी समय वहां मौजूद लल्लन रैकवार की नजर बच्चे पर पड़ी और उन्होंने तत्काल शिशु को पानी से निकालकर अस्पताल पहुंचाया। डॉक्टरों की तत्परता से बालक को उचित उपचार मिला और वह अब पूर्णतः स्वस्थ है।


बालक के इलाज के बाद बाल कल्याण समिति टीकमगढ़ ने स्वयं अस्पताल जाकर शिशु रोग विशेषज्ञ से बच्चे की सेहत की जानकारी प्राप्त की। जांच के उपरांत अस्पताल द्वारा यह रिपोर्ट दी गई कि बच्चा अब पूर्णतः स्वस्थ है।


बाल कल्याण समिति ने इस बच्चे को डॉ. श्री भदौरिया एवं डॉ. वैभव जैन की उपस्थिति में शिशु ग्रह रूसिया धर्मार्थ न्यास को सौंप दिया। जब तक कोई अन्य वैधानिक व्यवस्था न हो, तब तक यह बालक शिशु गृह में ही समिति के निर्देशानुसार संरक्षण व देखभाल में रहेगा।


सुपुर्दगी की प्रक्रिया के समय बाल कल्याण समिति अध्यक्ष श्रीमती अनुपमा नायक, सदस्य श्रीमती प्रीति चतुर्वेदी, श्री सुभाष जी, श्री अनिल कुमार पुष्पकर और शिशु गृह प्रबंधक उपस्थित रहे।


समिति ने बच्चे के उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए उसके माता-पिता का पता लगाने का भी प्रयास शुरू कर दिया है। यदि किसी को इस बच्चे के संबंध में कोई जानकारी हो, तो वह बाल कल्याण समिति, टीकमगढ़ से संपर्क कर सकता है।


👉  ताजा ख़बरों के लिए व्हाट्सअप ग्रुप से जुड़ें


(अनिल श्रीवास की रिपोर्ट) Bundelivarta.com

Tags

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें (0)
To Top