टीकमगढ़ : गांव की गलियों में भरा बारिश का पानी, स्कूली बच्चों और ग्रामीणों की बढ़ी मुश्किलें

रोहित राजवैद्य
0

टीकमगढ़ न्यूज़ | पलेरा तहसील अंतर्गत ग्राम पंचायत पहाड़ी बुजुर्ग के निवासी इन दिनों बरसात के पानी से परेशान हैं। गांव की कई सड़कों और गलियों में पानी भर गया है, जिससे न केवल आमजन की दिनचर्या प्रभावित हो रही है, बल्कि स्कूली बच्चों को भी जान जोखिम में डालकर स्कूल जाना पड़ रहा है।



मुख्य मार्ग बना दलदल, दोपहिया वाहन चालकों को भारी दिक्कत

गांव के प्रमुख मार्ग से होकर चंदेरा और बम्हौरीकलां की ओर जाने वाले वाहनों को कीचड़ और जलभराव के कारण कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है। दलदल में फिसलने का खतरा बना रहता है, विशेषकर दोपहिया वाहन चालकों के लिए। ग्रामीणों ने बताया कि अक्सर वाहन फिसलकर गिर जाते हैं।



स्कूली बच्चे भी परेशान, रोज़ पार करते हैं गंदा पानी

गांव के स्कूली बच्चों को जलभराव से होकर स्कूल जाना पड़ रहा है। यह समस्या केवल एक मोहल्ले या एक गली की नहीं, बल्कि पूरे गांव के कई हिस्सों में यही स्थिति बनी हुई है। बारिश का पानी नालियों के अभाव में सड़कों पर ठहर गया है, जिससे संक्रमण और बीमारियों के फैलने का खतरा भी बढ़ गया है।



घरों में घुस रहे कीड़े, ग्रामीण चिंतित

गांव के रहवासी इस बात को लेकर भी चिंतित हैं कि बारिश का पानी ठहरने से उनके घरों में जहरीले कीड़े-मकोड़े घुस सकते हैं। गंदगी के कारण डेंगू, मलेरिया जैसी बीमारियों का खतरा मंडरा रहा है।


ग्रामीण बोले - कोई सुनवाई नहीं हो रही

स्थानीय निवासी राजेश बंशकार ने बताया,

"साहब, पानी भरे होने से गंदगी और बीमारियां फैल रही हैं। हम लोग कई बार शिकायत कर चुके हैं, लेकिन कोई ध्यान नहीं दे रहा है।"


सरपंच ने नहीं दिया जवाब

जब बुंदेली वार्ता के पत्रकार अनिल श्रीवास ने इस पूरे मामले को लेकर गांव के सरपंच से संपर्क करना चाहा, तो पहले तो उन्होंने फोन नहीं उठाया। बाद में दोबारा संपर्क करने पर उनका मोबाइल स्विच ऑफ मिला।


प्रशासन से जवाब की उम्मीद


अब देखना यह है कि खबर सामने आने के बाद स्थानीय प्रशासन इस दिशा में क्या ठोस कदम उठाता है। ग्रामीणों को उम्मीद है कि जल्द ही समस्या का समाधान होगा और उन्हें राहत मिलेगी।


👉  ताजा ख़बरों के लिए व्हाट्सअप ग्रुप से जुड़ें


(अनिल श्रीवास की रिपोर्ट) Bundelivarta.com

Tags

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें (0)
To Top