टीकमगढ़ : बलात्कार में सहयोगी आरोपी सीताराम गिरफ्तार, भेजा गया जेल

रोहित राजवैद्य
0

टीकमगढ़ न्यूज़ | कुड़ीला थाना पुलिस ने बलात्कार और पॉक्सो एक्ट के मामले में फरार चल रहे सहयोगी आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने आरोपी को न्यायालय में पेश कर जेल भेज दिया है।



पुलिस अधीक्षक मनोहर सिंह मंडलोई के मार्गदर्शन एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक विक्रम सिंह कुशवाह व एसडीओपी राहुल कटरे के दिशा निर्देशन में यह कार्रवाई की गई।


प्राप्त जानकारी के अनुसार, थाना कुड़ीला में दर्ज अपराध क्रमांक 51/25 धारा 137(2), 64(1), 64(2)(डी) बीएनएस व 5/6, 17 पॉक्सो एक्ट के तहत फरार चल रहे आरोपी सीताराम पिता स्व. बिंदे राजपूत उम्र 45 वर्ष निवासी ग्राम प्रतापपुर थाना कुड़ीला को पुलिस ने उसके गांव से गिरफ्तार किया। आरोपी को टीकमगढ़ न्यायालय में पेश किया गया, जहाँ से जेल वारंट बनने पर उसे जिला जेल भेज दिया गया।


पुलिस टीम की अहम भूमिका
इस कार्रवाई में थाना प्रभारी कुड़ीला उनि. बृजेन्द्र सिंह घोषी, सउनि. असलम खां, प्र.आर. 711 ताहिर खां, आर. 726 गिरजेश लोधी, आर. चन्द्रकान्त उपाध्याय, आर. सुनील कुमार, आर. योगेन्द्र व आर. अशोक की विशेष भूमिका रही।


पुलिस की इस तत्परता से क्षेत्र में न्याय प्रक्रिया पर लोगों का भरोसा और मजबूत हुआ है।


👉  ताजा ख़बरों के लिए व्हाट्सअप ग्रुप से जुड़ें


(अनिल श्रीवास की रिपोर्ट) Bundelivarta.com

Tags

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें (0)
To Top